UGC का सातवां वेतनमान लागू न करने पर रोश ddnewsportal.com

UGC का सातवां वेतनमान लागू न करने पर रोश ddnewsportal.com

UGC का सातवां वेतनमान लागू न करने पर रोश

पांवटा साहिब महाविद्यालय के काॅलेज शिक्षक संघ ने प्राचार्या के मार्फत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन, मूल्यांकन का किया बहिष्कार 

हिमाचल प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों व महाविद्यालय शिक्षक संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की हिमाचल काॅलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा घोषित 7वें वेतनमान को प्रदेश सरकार

द्वारा लंबित व लागू नहीं किए जाने पर हिमाचल प्रदेश सरकार से मूल्यांकन का बहिष्कार करके रोष व्यक्त किया है। इकाई के अध्यक्ष प्रो ० मोहन सिंह चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के शिक्षक ही एक मात्र वर्ग है जिसे प्रदेश सरकार ने नए वेतनमान से वंचित कर रखा है जबकि पंजाब के अतिरिक्त पूरे देश में यू० जी० सी० का सातवां वेतनमान लागू है। इन सभी शिक्षकों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शर्तें लागू होती है। स्थानीय इकाई ने प्राचार्य डा. वीना राठौर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव (शिक्षा) को ज्ञापन

देकर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि यू. जी. सी. वेतनमान को हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के शिक्षक वर्ग के लिए अविलंब लागू करें। इस अवसर पर इकाई सचिव प्रो रीना चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नलिन रामोल, डॉ विवेक नेगी, डॉ दिपाली, डॉ उषा जोशी,  डॉ पुष्पा यादव, प्रो० गोपाल, प्रो वंदना, प्रो० नंदिनी ने प्राध्यापक संघ की ओर से प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा।