Sirmour: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हाटी समिति ने जताया शोक ddnewsportal.com
Sirmour: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हाटी समिति ने जताया शोक
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हाटी केंद्रीय समिति ने शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जारी प्रेस बयान में समिति के अध्यक्ष डाॅ अमिचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि 20 फरवरी वर्ष 2011 में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में हाटी समिति का एक प्रतिनिधि मंडल
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से संसद भवन नई दिल्ली में मिला था। हाटी समिति के आग्रह पर ही प्रधानमंत्री सिंह ने केंद्रीय जनजाति मंत्रालय के द्वारा गिरिपार क्षेत्र सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ अन्य क्षेत्रों का एथनोग्राफी (नृ विज्ञान) सर्वे करवाने के लिए हिमाचल सरकार को पांच लाख रुपए का बजट जारी करवाया
था। जनजाति अधिकार को लेकर हाटी समुदाय के किसी शिष्टमंडल की देश के प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी। हाटी समिति उस एतिहासिक मुलाकात की मधुर यादों के साथ समूचे हाटी समुदाय की ओर से श्रद्धेय डॉ मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मिक शांति की कामना करती है।