शिलाई: महिला के घर के उपर मलबे का कहर- टिंबी का ये गांव खतरे में... ddnewsportal.com

शिलाई: महिला के घर के उपर मलबे का कहर- टिंबी का ये गांव खतरे में... ddnewsportal.com

शिलाई: महिला के घर के उपर मलबे का कहर

घर क्षतिग्रस्त, रसोई दबी मलबे तले, हुआ भारी नुकसान 

टिंबी का नलेंडी गांव खतरे में, भूस्खलन से खिसकी गांव के नीचे की जमीन

बेरहम बरसात तबाही के जख्म छोड़ रही है। पिछले करीब चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से शिलाई क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना है। क्षेत्र की कांटी मश्वा पंचायत के रिठोग गांव

की महिला नारायणी देवी पत्नी उदय राम गांव के मकान के उपर लैंड स्लाइड होने से मकान को भारी नुकसान पंहुचा है। पूरा घर मलबे से भर गया है। कीचन पूरी तरह नष्ट हो गई है और कमरों में

भी मलबा घुस गया है लगातार बारिश के कारण पूरे मकान को खतरा बना हुआ है। land slide से घर के उपर मेन रास्ता था वो भी खत्म हो गया है व सेफ्टी वॉल समेत सारा मलबा मकान के

उपर आ गया है इस बारे में सूचना पटवारी को दे दी गई है। घर के सभी सदस्य दूसरों के घर पर रहने को मजबूर है। 


वहीं, टिंबी क्षेत्र के एक गांव नलेंडी में नीचे की तरफ कटाव लगने से गांव पर खतरा मंडरा गया है। एहतियात के तौर पर ग्रामीण वहां से सुरक्षित स्थान पर निकल गये हैं। ऐसे ही अन्य स्थानों से भी बारिश के कारण नुकसान की खबरें मिल रही है।