Paonta Sahib: इन्नरव्हील क्लब के कार्यक्रम मे सिखाई जीने की कला ddnewsportal.com
Paonta Sahib: इन्नरव्हील क्लब के कार्यक्रम मे सिखाई जीने की कला
आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से दो दिवसीय भक्ति सूत्र का किया आयोजन, वरिष्ठ प्रशिक्षक योगेन्द्र योगी ने कहा कुछ ऐसा...
इन्नरव्हील क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय भक्ति सूत्र- (ज्ञान, ध्यान व मंत्र सनान ) का गीता भवन मंदिर मेन मार्केट में आयोजन किया गया। प्रधान अंजू वर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज को सकारात्मक सोच, आपसी सदभाव व पुरातन संस्कृति एवम
ईश्वर में आस्था को मज़बूती देते है। द आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक योगेन्द्र योगी ने अपने प्रवचनों में प्रेम से भक्ति की ओर जाने के मार्ग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। योगी ने कहा कि प्रेम में लोभ ओर अहंकार घातक है। प्रेम ही जीवन का आधार है। इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन चारुल गोयल व गीता खुराना रही।
अंजू वर्मा ने कहा क्लब की तरफ़ से इस प्रकार के आयोजन आम जनता के लिए करते रहेंगे। सचिव शिवानी वर्मा ने योगी जी व स्थानीय आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक सनी सेवल और सुमेश वर्मा के साथ साथ स्नातन धर्म सभा के पदाधिकारी, पंडित व पार्षद मधुकर डोगरी व सभी सदस्यों व पीडीसी सुनीता शर्मा का
धन्यवाद किया। इस अवसर पर रीतू गुप्ता, सुप्रिया खुराना, मीनू भल्ला, निर्मित कौर, गुरमीत कौर, डाक्टर कंचन खेड़ा, रश्मि गुप्ता, रजनी, बोबी दूबे, मयंक महावर, अजय संसारवाल, अंशुल गोयल, रजिंदर अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।