Paonta Sahib: बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत

पाँवटा साहिब में आज दोपहर को जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के बाद दून में पड़ रही उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत मिली। लोगों ने राहत की सांस ली है। 
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पाँवटा साहिब में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। दिन में तो गर्मी बढ़ ही रही

थी लेकिन रातें काटनी भी मुश्किल सो रही थी। पांवटा साहिब में लगभग एक सप्ताह से बारिश नही हो रही थी। ऐसे में उमस भरी चिपचिपी गर्मी के साथ ही मच्छरों की तादात भी बढ़ गई। 
हालाँकि मौसम विभाग के मुताबिक तीन अगस्त यानि गुरूवार से भारी बारिश का अलर्ट हिमाचल में जारी हुआ था, लेकिन एक दिन पहले ही बारिश आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 


गोर हो कि बुधवार को विद्युत बोर्ड ने भी पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र में मुरम्मत कार्य के चलते शट-डाउन लिया है। ऐसे में दोपहर तक बिन बिजली के लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई थी, जिस पर मौसम ने फुहारों की राहत बरसा दी है। बहरहाल, पाँवटा में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है।