हिमाचल कबड्डी के क्षेत्र मे बढ़ रहा आगे- राणा ddnewsportal.com
हिमाचल कबड्डी के क्षेत्र मे बढ़ रहा आगे- राणा
शिलाई क्षेत्र के इस ईलाके मे हुई 24वीं कबड्डी खेल-कूद प्रतियोगिता, कबड्डी मे पांवटा अकेडमी विजयी तो जसवी रहा उपविजैता।
शिलाई क्षेत्र के नैनीधार मे खेलकूद व सांस्कृतिक नवयुवक मंडल नैनीधार ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर 24वीं कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें लगभग शिलाई क्षेत्र की 27 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच पांवटा एकेडमी और जसवी के बीच खेला गया जिसमे पांवटा अकेडमी ने जीत हासिल कर 31000 रूपये कैश व ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। उपविजैता टीम जसवी को 15000 रूपये कैश और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा
जिला सिरमौर उपाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप राणा ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं ओर खिलाड़ियों को कबड्डी के प्रति अपनी रुचि दिखाने को कहा और कहा कि हिमाचल कबड्डी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जिसमें हमारे शिलाई सिरमौर के खिलाड़ी भी राज्यस्तरीय व राष्ट्रस्तरीय ही नहीं बल्कि देश की टीम का प्रतिनिधित्व भी कर रहे है। उन्होंने क्लब को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 21000 रूपये नगद देने की घोषणा की।
इससे पूर्व 6 सितम्बर को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नैनीधार जगत सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा के खेलकूद की इस परम्परा को बनाया रखा इसके लिए क्लब को वह बधाई देते है। अपनी स्वेच्छा ने उन्होंने क्लब को 21,000 रूपये नगद देने की घोषणा की। इसी दिन सांयकाल के समय अरुण चौहान पच्छाद भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने युवाओं खेलकूद के प्रति अपनी रुचि को बनाए रखने को कहा। क्लब के द्वारा
अतिथि का जोरदार स्वागत की खुशी में अरुण चौहान ने भी क्लब को सहयोग स्वरूप 21000 रूपये नगद देने की घोषणा की। 7 सितम्बर दोपहर में मुख्यातिथि विनीत कुमार ठाकुर खंड विकासाधिकरी शिलाई मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर ओर खेल के प्रति अधिक रुचि दिखाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार भी खेल के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है। वह भी हरसंभव प्रयास करेंगे। उसके बाद शाम को समापन पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप राणा बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे और विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। तथा साथ ही सफल आयोजन के लिए नवयुवक मंडल के चेयरमैन चमेल ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी में कमेटी के अध्यक्ष अमित ठाकुर, उपाध्यक्ष शाम सिंह ठाकुर, सचिव गोविंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष निका राम ठाकुर सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस प्रतियोगता के लिए युवाओं के साथ ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर, उप प्रधान संत राम, अत्तर सिंह नंबरदार, अमर सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर, शेर सिंह, राजेंद्र ठाकुर, बीर सिंह
P.E.T, पूर्ण ठाकुर P.E.T, बलबीर ठाकुर व देवी राम PET, पूर्व जिला परिषद जितेंद्र राणा, सुभाष राणा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्लब का भरपूर सहयोग किया और निरंतर इस प्रतियोगिता को मानने के लिए क्लब के चेयरमैन चमेल ठाकुर और अध्यक्ष अमित ठाकुर सहित सभी सदस्यों को शुभकामनाए दी।
वार्ड की भी हुई प्रतियोगिता-
इस दौरान पंचायत की वार्ड वाइस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें नैनीधार पंचायत के 5 वार्ड शामिल है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 1 ओर 2 के बीच रहा। जिसमें वार्ड नंबर 1 विजेता रहा। इन टीमों को भी ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।