शिलाई: कोटी बोंच में एनसीसी स्थापना दिवस, एएनओ वीरेंद्र शर्मा हाटी ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

शिलाई: कोटी बोंच में एनसीसी स्थापना दिवस, एएनओ वीरेंद्र शर्मा हाटी ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

शिलाई: कोटी बोंच में एनसीसी स्थापना दिवस, एएनओ वीरेंद्र शर्मा हाटी ने दिया ये संदेश...

76वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी बोंच में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें  42 एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी ANO प्रवक्ता राजनीति शास्त्र वीरेंद्र शर्मा हाटी ने कहा कि एनसीसी भारत की डिफेंस की एक प्रमुख विंग है जो अनुशासित और एकता के लिए जानी जाती है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी व उनसे आह्वान किया कि आप एकता व अनुशासन को बनाए रखे हैं। अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहे।
इस मौके पर कैम्पस की साफ सफाई व ड्रिल की हिदायतें भी कैडेट्स को दी गई। शास्त्री पद पर तैनात प्रशांत शर्मा ने भी बच्चों की गतिविधियों को सराहना की। इस मोके पर रवि ठाकुर व रीना वशिष्ट आदि अध्यापक भी मौजूद रहे।