सिरमौर: कफोटा में 29 व्यक्तियों ने किए सरकारी भूमि व बंदोबस्ती रास्ते पर अवैध कब्जे, नायब तहसीलदार ने मौके पर पंहुचकर रुकवाया निर्माण कार्य ddnewsportal.com
सिरमौर: कफोटा में 29 व्यक्तियों ने किए सरकारी भूमि व बंदोबस्ती रास्ते पर अवैध कब्जे, नायब तहसीलदार ने मौके पर पंहुचकर रुकवाया निर्माण कार्य
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा कस्बे में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे करने के मामले सामने आए है। रविवार को नायब-तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर, पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और कार्य रुकवाया।
दरअसल, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मुकाम कफोटा मे सीडब्ल्यूपीएम नंबर 11071 वर्ष 2024, जिसमें जगदीश ने माननीय उच्च न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है कि मुकाम कफोटा में कई व्यक्तियों ने सरकारी भूमि बन्दोबस्ती रास्ते व शामलात भूमि पर अवैध कब्जे किए है। जिसकी छानबीन पटवारी हल्का व क्षेत्रीय कानूनगो के माध्यम से करवाई गई।
जिससे पाया गया कि कुल 29 व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर व बंदोबस्ती रास्ते पर अवैध कब्जे किए गए हैं। इन सभी के कब्जे नाजायज प्रकरण तैयार करके दिनांक 22 नवम्बर 2024 को पटवारी हल्का व क्षेत्रीय कानूनगो ने तहसील कार्यालय कमरऊ में जमा करवाए हैं इसके तुरंत बाद कार्यकारी तहसीलदार करमऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज रविवार के दिन राजपत्रित अवकाश होते हुए भी मामले को गंभीरता से लिया तथा सरकारी भूमि पर किया जा रहा अवैध निर्माण कार्य मौका पर पुलिस की मौजूदगी, अधीक्षक व पटवारी हल्का की मौजूदगी में तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया।
वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ओ पी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में आया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर निर्माण कार्य अभी भी जारी है, जिसे आज पुलिस की मौजूदगी में बंद करवा दिया गया है।