अब सुधर जाएगी हिमाचल की वित्तीय हालत ddnewsportal.com

अब सुधर जाएगी हिमाचल की वित्तीय हालत ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

अब सुधर जाएगी हिमाचल की वित्तीय हालत 

केंद्र से मिली इतने हजार करोड़ रूपये ऋण लेने की अनुमति, पढें क्या हैं विशेष...

गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार  की हालत अब सुधर जाएगी। बड़ी खबर ये हैं कि राज्य को केंद्र से 4078 करोड़ रुपए ऋण लेने की अनुमति मिली है। इससे राज्य सरकार को वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में राहत मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने पेंशनभोगियों को भी पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है, जिसको लेकर जल्द निर्णय लिए जाने की संभावना है। इन अदागियों के लिए सरकार के पास

ऋण लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में केंद्र की तरफ से 4,078 करोड़ रुपए ऋण लेने की अनुमति मिलने से राज्य सरकार को राहत मिली है। इसकी अनुमति के बाद इस साल सरकार करीब 8 हजार करोड़ रुपए तक ऋण ले सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से पंजाब की तर्ज पर 2.25 लाख कर्मचारियों को वेतन आयोग सिफारिशें एवं उसके बाद 1.75 लाख पेंशनर्ज को वित्तीय लाभ दिया जाना है। इससे प्रदेश

का वित्तीय संतुलन गड़बड़ाकर रह गया है। इसी कारण पिछले कुछ समय से राज्य सरकार की तरफ से लगातार कर्ज लिया जा रहा है। राज्य पर इस समय करीब 64,544 करोड़ रुपए तक कर्ज पहुंच जाने की संभावना है। लेकिन केंद्र की हरी झंडी के बाद राज्य सरकार ने राहत की सांस ली है।