नशे ने बुझा दिये दो घरों के चिराग ddnewsportal.com

नशे ने बुझा दिये दो घरों के चिराग ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

नशे ने बुझा दिये दो घरों के चिराग 

हिमाचल में सड़क हादसे मे दो नौजवानों की मौत, ड्यूटी के बाद बाईक पर निकले तो हुआ.....

हिमाचल प्रदेश मे एक तो नशा वैसे ही युवाओं की नसों मे घुलता जा रहा है, दूसरे नशा करके गाड़ी चलाकर दुर्घटना के शिकार भी हो रहे जिससे परिवार उजड़ रहे है। सोलन के बद्दी में गत रात ऐसा ही एक सड़क हादसा हुआ जिसमे दो घरों के चिराग बुझ गए। पुलिस अक्सर लोगों को समझाती रहती है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। इसके बाद भी लोग नशे में वाहन चलाते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं। सोलन जिले

के बद्दी में बाइक सवार दो युवकों की नशे की हालत में अपनी बाइक से एक बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात को हुआ है। मृतक युवकों की पहचान कांगड़ा के शाहपुर निवासी विक्रांत (28) व मंडी जिले के करसोग निवासी संजय (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक थाना औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा कंपनी में काम करते थे। दोनों 11 बजे ड्यूटी के बाद वापस नालागढ़ की ओर बाइक पर जा रहे थे। विक्रांत बाइक चला रहा था और संजय उसके पीछे बैठा था। खेड़ा गांव के समीप विक्रांत ने बाइक को अपनी

ही कंपनी की बस को पीछे टक्कर मार दी। तेज रफ्तारी में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक चालक विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे बस में सवार अन्य कामागारों ने नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संजय को पीजीआई रैफर कर दिया गया, लेकिन उसने पीजीआई पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मानपुरा पुलिस ने दोनों युवाओं के परिजनों को घटना के बाद सूचित कर दिया। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। प्रांरभिक जांच में पाया गया कि दोनों युवक नशे में थे और नशे में तेज बाइक चला कर बस को टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है।