प्रदेश मे 32 जिला सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर तैनात ddnewsportal.com

प्रदेश मे 32 जिला सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर तैनात ddnewsportal.com

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेगी युवा कांग्रेस 

प्रदेश मे 32 जिला सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर तैनात, कांग्रेस पार्टी की नीतियाँ और भाजपा सरकार की नाकामियां पंहुचाएगी जनता के बीच, 

हिमाचल प्रभारी मनु जैन ने जारी की सूची, सिरमौर से तीन युवाओं की नियुक्ति

वर्तमान के डिजिटल युग मे सोशल मीडिया की अहमियत और ताकत को ध्यान मे रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव मे युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। इसीलिए युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

मनु जैन ने बुधवार को प्रदेश मे 32 और जिला सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर की तैनाती की है। इस सूची मे सिरमौर जिला से भी तीन एक्टिव युवाओं को मौका मिला है। जिसमे शिलाई विधानसभा से टिंकू जिंटा, पांवटा साहिब विधानसभा से मोहित सैनी और पच्छाद विधानसभा से विशाल पुंडीर को जिला सिरमौर का सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया है। 

ये रही नये जिला सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर की सूची


टिंकु जिंटा सिरमौर सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जरवा पंचायत के निवासी युवा टिंकु जिंटा कांग्रेस पार्टी के सिरमौर जिला के सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर बनाए गये हैं। लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी का प्रचार करने की सेवाओं को देखते हुए युवा कांग्रेस हाईकमान ने उनकी इस पद पर तैनाती की है। जानकारी के मुताबिक टिंकु जिंटा काफी सालों से कांग्रेस संगठन की सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक आवाज पहुंच रहे है। जिंटा पहले लाधि क्षेत्र से फिर शिलाई युवा कांग्रेस और हिमाचल युवा कॉंग्रेस सोशल मीडिया कमेटी के सदस्य रहे। इनकी लगातार मेहनत और संगठन के प्रति निष्ठा ने फिर से इनको जिला सिरमौर का सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। टिंकु जिंटा ने उनकी नियुक्ति के लिए शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी जी व शीर्ष सभी नेताओं का आभार प्रकट किया है। टिंकु जिंटा की नियुक्ति पर शिलाई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है और हाईकमान का आभार प्रकट किया है।