Paonta Sahib: गिरिपार क्षेत्र में बरसाती खड्डों ने मचाई तबाही, 20 घरों में घुसा मलबा, 50 बीघा जमीन तबाह: रमेश तोमर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गिरिपार क्षेत्र में बरसाती खड्डों ने मचाई तबाही, 20 घरों में घुसा मलबा, 50 बीघा जमीन तबाह: रमेश तोमर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गिरिपार क्षेत्र में बरसाती खड्डों ने मचाई तबाही, 20 घरों में घुसा मलबा, 50 बीघा जमीन तबाह

रमेश तोमर बोले, हर साल झेलनी पड़ती है त्रासदी, सरकार की नींद नहीं टूट रही

सिरमौर जिला के पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र की सालवाला पंचायत में भारी बारिश के बाद दुपहरिया खड्डों ने तबाही मचा दी। बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। बरसाती खालों के उफान से करीब 20 घरों में मलबा घुस गया, जबकि 50 बीघा से अधिक कृषि भूमि बर्बाद हो गई है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

इस संबंध में भाजपा गिरिपार आँजभोज मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष बारिश के दौरान यह खाले लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाते हैं। इस बार भी हालात ऐसे बन गए कि लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।

रमेश तोमर ने कहा कि सालवाला पंचायत के साथ-साथ पुरुवाला बाजार भी इन खालों के तांडव से प्रभावित होता है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष विधायक सुखराम चौधरी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर जेसीबी मशीन भेजी थी और खालों की दिशा बदलवाकर कुछ हद तक राहत दिलाई थी, लेकिन इस बार स्थिति फिर बिगड़ गई है।

उन्होंने PWD विभाग और प्रशासन से मांग की कि समय रहते स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर साल लोगों को यह त्रासदी न झेलनी पड़े। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते विभाग नहीं जागा, तो भविष्य में यह खाले जान-माल की और बड़ी हानि पहुंचा सकते हैं।