Paonta Sahib: EPFO ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में किया जागरुकता सेमिनार का आयोजन, दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: EPFO ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में किया जागरुकता सेमिनार का आयोजन, दी ये खास जानकारी...
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), जिला कार्यालय नाहन, द्वारा बुधवार को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, पाँवटा साहिब में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा सभी क्षेत्रों में रोज़गार सृजन, रोज़गार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई नई रोज़गार संबद्ध प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना की जानकारी देने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में पाँवटा साहिब क्षेत्र के लगभग 49 स्थापनाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस उपलक्ष पर प्रर्वतन अधिकारी, जिला सिरमौर, राज कुमार ठाकुर द्वारा इस योजना के संदर्भ में नियोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी एव बताया कि इस योजना के तहत, ई.पी.एफ.ओ. में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को उनके प्रथम माह के वेतन का भुगतान सरकार द्वारा दो किश्तों में 15,000 रुपये तक के वेतन तक किया जाएगा तथा एक लाख रुपये तक के वेतन पाने वाले कर्मचारी इस योजना हेतु पात्र होंगे।
अंत में प्रर्वतन अधिकारी, जिला सिरमौर, राज कुमार ठाकुर द्वारा सभी नियोक्ताओं से अपील की गई कि सभी स्थापनाएं अपने सभी कर्मचारियों के यु.ए.एन. नंबरों को त्तकाल प्रभाव से एक्टिवेट करे तथा कर्मचारियों की लंबित के.वाई.सी. को भी त्तकाल अनुमोदित करें क्योंकि ई.पी.एफ.ओ. अधिनियम 1952 के तहत प्रत्येक नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों के यु.ए.एन. नंबरों एवं के.वाई.सी. को शत-प्रतिशत अनुमोदित करना अनिवार्य हैं। इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश गोयल ने इस जागरुकता कार्यक्रम के लिए ईपीएफओ का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह की जानकारी कर्मचारियों को देने के लिए ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया।