कफोटा उत्सव: कबड्डी में जासवी तो वाॅलीबॉल में गोजर चैंपियन, बेस्ट प्लेयर अनिल और निशांत ddnewsportal.com
कफोटा उत्सव: कबड्डी में जासवी तो वाॅलीबॉल में गोजर चैंपियन, बेस्ट प्लेयर अनिल और निशांत
क्षेत्रिय विकास समिति के आयोजन में हारूल में हाटी कला मंच अव्वल, एकल गान में खजान कंवर ने मारी बाजी
क्षेत्रिय विकास समिति के सौजन्य से गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कफोटा उत्सव में कबड्डी में जहां जासवी की टीम चैंपियन बनी वहीं वाॅलीबॉल का खिताब गोजर ने अपने नाम किया। खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि एडिश्नल एसपी नारकोटिक्स शिमला रमेश शर्मा ने विजेता उपविजेता टीमों को इनाम वितरित किए।
वहीं देर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य गायक के रूप मे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक अज्जू तोमर ने दर्शकों को खूब नचाया। इस संध्या में बतौर मुख्य अतिथि सिरमौर मंडी समिति के अध्यक्ष सीता राम शर्मा सहित विशेष अतिथि के तौर पर पाँवटा साहिब कांग्रेस मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीत सिंह लांबा, उतराखंड से देहरादून से जिला परिषद सदस्य सूर्य प्रताप सिंह चौहान और हाटी कला मंच कफोटा के अध्यक्ष भाव सिंह कपूर भी मौजूद रहे।
समिति अध्यक्ष तपेंद्र ठुंडू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समिति द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान शिल्ला, बोकाला पाब, दुगाना, शावगा और शमाह पम्ता सहित समिति पदाधिकारी उपाध्यक्ष मुंशीराम पुंडीर, सचिव सुमेर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल ठाकुर, चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर, दलीप सिंह, गुलाब भंडारी, सुरेन्द्र चौहान, लाला कल्याण सिंह, कंवर ठाकुर, चतर शर्मा, बलबीर शर्मा, सुंदर चौहान, सुमेर शर्मा, धनवीर ठाकुर, नरेश शड़वाल, विजय कंवर, सुरजन कपूर, दयाराम शर्मा, फतेह सिंह चौहान, ज्ञान चौहान, सुरेश ठाकुर, प्रवीण पुंडीर, दाता राम शर्मा आदि सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
■ खेल-कूद प्रतियोगिता के परिणाम-
● कबड्डी में जासवी प्रथम और कांडो भटनोल द्वितीय।
● वाॅलीबॉल में गोजर प्रथम और दुगाना द्वितीय।
● बेडमिन्टन डबल्स में विक्रांत और आदिल प्रथम तथा गोल्डी और अजय द्वितीय स्थान पर रहे।
● बेडमिन्टन सिंगल में रक्षित प्रथम तथा गौरव पुंडीर दूसरे स्थान पर रहे।
● बेडमिन्टन अंडर-16 में कृषान्त पहले और दिव्यांश दूसर स्थान पर रहे।
● बेडमिन्टन महिला वर्ग में निहारिका शर्मा फर्स्ट और ईशा पुण्डीर सेकेंड रही।
● चेस में रविंद्र चौहान शिल्ला पहले और रोहित शर्मा दुगाना दूसरे स्थान पर रहे।
● कबड्डी में बेस्ट प्लेयर जासवी के अनिल जस्टा तथा वाॅलीबॉल में गोजर के निशान्त बेस्ट खिलाड़ी चुने गए।
■ सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम-
● एकल गान प्रतियोगिता में खजान कंवर कांटी मश्वा पहले और गौरव ठाकुर कांटी मश्वा दूसरे स्थान पर रहे।
● डांस प्रतियोगिता में राजेश्वरी पुन्डीर प्रथम और रियांशी ठाकुर सेकेंड रही।
● रासा नृत्य प्रतियोगिता में शिशु विद्या निकेतन स्कूल कफोटा पहले और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा दूसरे स्थान पर रहा।
● हारूल प्रतियोगिता में हाटी कला मंच कफोटा पहले और हारूल झंकार दूसरे स्थान पर रहा।