Paonta Sahib: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पाए तो क्या हुआ, आप पाँवटा साहिब में लगा सकते है आस्था की डुबकी, की गई ये खास व्यवस्था... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पाए तो क्या हुआ, आप पाँवटा साहिब में लगा सकते है आस्था की डुबकी, की गई ये खास व्यवस्था... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पाए तो क्या हुआ, आप पाँवटा साहिब में लगा सकते है आस्था की डुबकी, की गई ये खास व्यवस्था...

यदि आप प्रयागराज महाकुंभ में किसी कारणवश नहीं जा पाए हो तो आपको मायूस होने की जरुरत नहीं है। आपको त्रिवेणी संगम सहित विभिन्न नदियों के पवित्र जल में स्नान करने का मौका पाँवटा साहिब में मिल जाएगा। यह व्यवस्था पाँवटा साहिब के युवा पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया की टीम ने की है। 


एक संदेश जारी करते हुए डाॅ रोहताश नांगिया ने कहा कि, 
"आप सभी को नमस्कार। हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी टीम ने उन लोगों के लिए प्रसिद्ध पाल रॉयल रिसॉर्ट में "आस्था की डूबकी" की योजना बनाई है जो अपने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं या अन्य व्यक्तिगत कारणों से प्रयागराज जाने में असमर्थ हैं। 


यहां पर 21 लीटर पवित्र गंगा जल, 21 लीटर संगम जल, मां यमुनोत्री का पवित्र जल, महाकुंभ की मिट्टी और भारत की अन्य 8 नदियों के पवित्र जल से स्नान के लिए जल तैयार किया जाएगा। "आस्था की डूबकी" की तारीख और समय क्रमशः 24 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस पवित्र स्नान के लिए आपका स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी होगी। आइए और इस नेक काम में हमारे साथ शामिल हों। वरिष्ठ नागरिकों और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से विशेष अनुरोध है कि बड़ी संख्या में हमारे साथ आएं। कृपया हमारा समर्थन करें। हर हर महादेव