HP Education News: नये सत्र में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति, पढ़ें क्या बोले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर... ddnewsportal.com

HP Education News: नये सत्र में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति, पढ़ें क्या बोले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर...
हिमाचल प्रदेश सरकार नए शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने जा रही है। नये सैशन में सरकारी स्कूलों में सरकार 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति देने जा रही है। इस दौरान लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई 500 प्रवक्ताओं की भर्ती के अलावा 181 जेबीटी और 380 ड्राइंग टीचर शामिल हैं। सरकार इन शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों में 500 प्रवक्ता, 181 जेबीटी व 380 ड्राइंग टीचर
शामिल हैं। नए शिक्षकों को छात्र संख्या के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। गौर हो कि पोस्ट कोड 980 के तहत 380 ड्राइंग टीचर का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा।
एलडीआर कोटे से भरे जाएंगे 1200 पद
इसके साथ ही सरकार मार्च में एलडीआर कोटे के तहत 1200 एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को अनुबंध पर लाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एसएमसी को एलडीआर परीक्षा के माध्यम से जल्द नियमितीकरण की धारा में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले एसएमसी के 1200 पद जेबीटी, टीजीटी, सी एंड वी के भरे
जाएंगे। उसके बाद एसएमसी के लैक्चरार व डीपीई को परीक्षा के माध्यम से अनुबंध पर लाया जाएगा। एचपी बोर्ड से ही एलडीआर परीक्षा करवाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि कैबिनेट में इसकी परमिशन मांगी जाएगी। इसके साथ ही 2800 पदों को कमीशन से भरने के लिए अगले सप्ताह राज्य चयन आयोग को चिट्ठी भेज दी जाएगी।