जलशक्ति विभाग में नौकरी....... 16 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
जलशक्ति विभाग में नौकरी.......
16 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
75 वर्ष-75 कार्यक्रम: मुख्यमंत्री
EVM-VVPAT वेयरहाउस का उद्घाटन
JOA आईटी परीक्षा मूल्यांकन शैडयूल
CS-IAS को अतिरिक्त कार्यभार-तैनाती
DYFI-SFI घेरेगी विधानसभा
अजय ठाकुर के बिना कबड्डी टीम
पांवटा से मनीष की टिकट की दावेदारी
शिलाई: इस विभाग में भरेंगे 50 पद
सिरमौर में 10 को मतदान
सतौन हाटी बैठक में क्या...
सिरमौर में आज 40 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत ऋण सम्बंधित मामले जल्द निपटाए बैंक प्रबंधन: गौतम
जिला सिरमौर में सभी बैंक प्रबंधक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत ऋण संबन्धित मामलों को 30 जुलाई 2022 तक निपटाए। यह निर्देश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बैंक सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सभी बैंक 25 जुलाई तक ऋण संबन्धित सभी मामलों की समीक्षा करें। यदि कोई मामला मानकों के अनुरूप स्वीकृति के योग्य नहीं है, तो उसे तुरंत अस्वीकृत कर दें, पर मामलों को बेवजह लंबित न रखें। उन्होंने सभी बैंको को प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस योजना का आरंभ प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया है। इस योजना के अंतर्गत वह सभी नागरिक
जो उद्योग, सर्विस सेक्टर व्यापार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें ऋण पर सब्सिडी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी राशि 25 से लेकर 35 प्रतिशत तक होगी। इसके अंतर्गत 60 लाख रुपए तक के ऋण पर सरकार द्वारा 3 वर्ष तक ब्याज में 5 की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बैंकों से स्वरोजगार गतिविधियों के लिए उदारतापूर्वक ऋण देने को भी कहा। सभी बैंकों एवं विभागों के अधिकारियों को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति के मामलों का समयबद्ध निपटारा करने को कहा। बैठक में लीड बैंक प्रबंधन राजीव अरोड़ा, सतीश शर्मा प्रबंधक एसबीआई, जे डी शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक को ऑपरेटिव बैंक, मनोज कुमार बैंक प्रबंधन आईसीआईसीआई, दलीप शाखा प्रबंधक उत्कर्ष बैंक, पूनम पीएनबी बैंक, तरुण शर्मा एचडीएफसी बैंक, डीएस परमार एचपी ग्रामीण बैंक, अभिषेक प्रबंधक यूनियन बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
2- शिलाई में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत 50 पदों के लिए 27 जुलाई तक करें आवेदन।
जिला सिरमौर के जल शक्ति मंडल शिलाई के अंतर्गत अंशकालीन आधार पर 14 पैरा पम्प चालक, 09 पैरा फिटर व 27 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी 27 जुलाई शाम 5 बजे तक अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई के कार्यालय में अपना आवेदन केवल डाक द्वारा भेज सकते हैं। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई ने बताया कि पैरा पंप चालक के लिए आवेदन कर्ता दसवीं पास और किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मकैनिक किसी एक से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसी प्रकार, पैरा फिटर के लिए आवेदन कर्ता दसवीं पास वह किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से फीटर या प्लंबर का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि
आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, हिमाचली प्रमाण पत्र की छाया प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र जो संबंधित उप मंडल अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया हो की छाया प्रति, सभी पदों से संबंधित अनुभव पत्र जल शक्ति विभाग पीडब्ल्यूडी सीपीडब्ल्यूडी या किसी पीएसयू द्वारा या आउटसोर्स एजेंसी, जो हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग को सेवाएं देती हो, के संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसके अतिरिक्त, पैरा पम्प चालक व पैरा फिटर के पद के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा जारी किया गया नवीनतम बी0पी0एल प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। आवेदनों की छंटनी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर होगी। छटनी किए गए पैरा पंप चालक, पैरा फिटर के कौशल परीक्षण व शारीरिक परीक्षण और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के शारीरिक परीक्षण के लिए अलग से बुलाया जाएगा।
3- सिरमौर में पंचायती राज सदस्यों के चुनाव के लिए 10 अगस्त को होगा मतदान।
जिला सिरमौर के विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज सदस्यों के त्यागपत्र देने व मृत्यु होने पर खाली पड़े पदों के लिए 10 अगस्त 2022 को मतदान करवाया जाएगा और उसी दिन मतदान के तुरन्त बाद परिणाम भी घोषित किया जायेगा जबकि नामांकन संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 25 जुलाई से 27 जुलाई 2022 तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया जा सकेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत बद्रीपुर में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत मुगला वाला करतारपुर में उप-प्रधान पद के लिए मतदान किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति राजगढ़ के अंतर्गत थेना बसोत्री में प्रधान पद के लिए जबकि विकास खंड तिलौरधार पंचायत समिति पांवटा साहिब के अंतर्गत
गुददी मानपुर वार्ड नंबर 4 में पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत पोका के वार्ड नंबर 6 में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत माशू के वार्ड नंबर 3 में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है। इसके अतिरिक्त, पंचायत समिति संगड़ाह के अंतर्गत टिकरी डकासना के वार्ड नंबर 5 में ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति नाहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्यारी के वार्ड नंबर 3 व पंचायत समिति शिलाई की ग्राम पंचायत बांदली के वार्ड नंबर 6 में भी ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने 1994 पंचायती राज नियम 30 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरमौर के खंड विकास अधिकारी, पांवटा साहिब राजगढ़, तिलोरधार, संगड़ाह, नाहन व शिलाई को इन चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागु रहेगी।
4- गुमराह करने वाली ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत: शास्त्री
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन पंचायत में हाटी समुदाय की एक हाटी खुमली का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करवाने को लेकर चर्चा की गई। शनिवार को सतौन पंचायत में 10 पंचायतो के लोगों की हाटी खुमली आयोजित की गई। हाटी खुमली में केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र का हाटी समुदाय पीछले 50 साल से संघर्ष कर रहा है। लेकिन अब हमारा संघर्ष अंतिम चरण में है। शास्त्री ने कहा की कुछ लोग एक समुदाय के लोगों को गुमराह कर रहा है। ऐसे लोगों से हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा लोगों को जनजातीय के फायदे बताने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी मुद्दे को बड़े प्रमुखता से लिया है तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गिरिपार क्षेत्र को जल्द ही जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन दिया है व हमें उम्मीद है की जल्द ही हमें अच्छी खबर मिलेगी। केंद्रीय खश कनैत समिति के मुख्य सलाहकार रण सिंह
चौहान ने कहा की राजस्व रिकार्ड में हमारे जाति के साथ छेड़छाड़ किया गया है तथा हमने कई बार राजस्व रिकॉर्ड में खश कनैत जाति दुरूस्त करने के लिए प्रदेश सरकार से मुद्दा उठाया तथा सरकार ने राजस्व विभाग को जाति दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन राजस्व विभाग ने अभी तक खश कनैत जाति को दुरुस्त नहीं किया है। जिसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है। बैठक में निर्णय लिया गया की अगर जल्द ही अधिकारियों ने राजस्व रिकार्ड में खश कनैत जाति दुरूस्त नहीं की तो सभी हाटी समुदाय के लोग संघर्ष करने को मजबूर होंगे। इस दौरान गुमान वर्मा, तिलौधार इकाई के अध्यक्ष सुरजन सिंह कपूर, खजान सिंह नेगी, सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान गुलाब ठाकुर, बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान, पूर्व प्रधान शेर सिंह, इन्द्र चौहान, सतीश शर्मा, सुनील कपूर, नरेश चौहान, कुलदीप शर्मा,प्रेम चौहान, मदन तोमर, नरेश चौहान, खजान सिंह, पूर्ण ठाकुर, गोपाल, दिनेश चौहान, चमेल सिंह, रणवीर कपूर, सुनील कपूर, सुखदेव तोमर, विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।
5- मनीष तोमर ने भाजपा से की पांवटा साहिब से विधानसभा टिकट की दावेदारी।
पांवटा साहिब भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री मनीष तोमर ने विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जता दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के आश्वासन के बाद उन्होंने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। यहां के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता ने कहा कि अपनी दो दशक की राजनीति में उन्होंने तन मन धन से पार्टी के लिए काम किया। पार्टी हाईकमान ने जिसे भी टिकट दिया, उन्होंने दिल जान से उसके लिए काम किया। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष, दो बार मंडल महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, दो बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के
तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा गिरिपार की जनता पांवटा साहिब से विधान सभा में प्रतिनिधित्व चाहती है। यही कारण है कि उन्होंने पार्टी हाईकमान में आदेश पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण रोजगार के साधनों की कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इसी तरह गिरिपार के आंज भोज क्षेत्र को मंसूरी की तर्ज पर विकसित करने की आपार संभावनाएं हैं। लेकिन इस क्षेत्र में कोई काम नही हुआ। टिकट न मिलने की सूरत में क्या रणनीति होगी के सवाल के जवाब में मनीष तोमर ने कहा कि उन्होंने इलाके की जनता के परामर्श बाद चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया है। वैसे तो ये संभावना है ही नही लेकिन यदि टिकट नही मिलता तो जैसा उनके समर्थक कहेंगे वो वही करेंगे।
(हिमाचल)
1- हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होंगे 75 कार्यक्रमः मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न भागों में 75 कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता, उनके द्वारा व अन्य केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश जाएगा कि गत 75 वर्षों के दौरान प्रदेश के विकास और प्रगति में राज्य के प्रत्येक नागरिक का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल औपचारिकता मात्र नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके माध्यम से राज्य के प्रत्येक व्यक्ति में सम्मान का भाव पैदा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के लिए उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित करने के लिए भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य ध्येय प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और कार्यक्रमों को प्रचारित करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य के विभिन्न विभाग अपनी विकासात्मक यात्रा को प्रदर्शित करती प्रचार सामग्री और पुस्तिकाएं इत्यादि तैयार करें ताकि इन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के विभिन्न भागों में इन्हें प्रसारित किया जा सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्थानीय और राष्ट्र स्तरीय कलाकारों और सांस्कृतिक दलों को इसमें शामिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि लोगों को मनोरंजन के साथ प्रदेश की गौरवशाली यात्रा से अवगत करवाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर प्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हुई एक बुकलेट तैयार की जाए तथा दूसरी बुकलेट में जिला स्तर के आंकड़ों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह
के सभी आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य, बागवानी, कृषि, ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन, जल शक्ति, लोक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा उद्योग जैसे प्रमुख विभागों द्वारा गत 75 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शिनियों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उचित मात्रा में प्रचार सामग्री तैयार कर प्रदेश के लोगों को उपलब्ध करवाई जाए। प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा ने मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए इस दौरान आयोजित किए जानेे वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ऋग्वेद ठाकुर, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन भी बैठक में मौजूद रहे।
2- मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का किया लोकार्पण।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस हमीरपुर का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस को 3.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है, इसका शिलान्यास 6 दिसंबर, 2019 को किया गया था और लोक निर्माण विभाग ने इसे रिकॉर्ड समय में बना कर तैयार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में ईवीएम वेयरहाउस बनाए जा रहे हैं ताकि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को एक साथ
एक स्थान पर ही रखा जा सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को राजकीय महाविद्यालयों और स्कूल परिसरों में रखा जाता था और ऐसी स्थिति में मशीनों के सुरक्षा संबंधी प्रबंध करने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए शिक्षण संस्थानों के कमरों का लंबे समय तक उपयोग होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए वेयरहाउस के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव शिक्षा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग शिमला में मौजूद रहे, जबकि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में समारोह में मौजूद रहे।
3- JOA आईटी के मूल्यांकन परीक्षा का शैड्यूल जारी।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 817 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी के पदों के लिए मूल्यांकन परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। मूल्यांकन परीक्षा 1 से 31 अगस्त तक आयोग के कार्यालय में होगी। मूल्यांकन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को छह ग्रुप में विभाजित किया गया है। 32-32 अभ्यर्थियों का ग्रुप बनाया गया है। हर दिन करीब 190 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया है। जेओए आईटी के 1388 पदों के लिए कुल 4335 अभ्यर्थी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने एक जुलाई को जेओए आईटी के पदों के लिए ली गई टाइपिंग परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
4- मुख्य सचिव समेत आठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार-तैनाती।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव समेत आठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार-तैनाती सबंधी आदेश जारी किए हैं। नवनियुक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान चेयरमैन बिजली बोर्ड के साथ ऊर्जा विभाग का कार्यभार पहले की तरह ही देखते रहेंगे। वहीं, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव वन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह प्रधान सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, वित्तीय आयुक्त और प्रबंध निदेशक रोपवे आरडी नजीम को प्रधान सचिव उद्योग व सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आईएएस डॉक्टर रजनीश शर्मा को सलाहकार(उद्योग व शहरी मामले) नई दिल्ली व प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व आईटी तैनात किया गया है। प्रधान सचिव शहरी विकास, टीसीपी व पर्यटन देवेश कुमार को प्रधान सचिव आवास का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। सचिव वित्त अक्षय सूद को सचिव श्रम एंव रोजगार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सचिव बागवानी व जलशक्ति विभाग अमिताभ अवस्थी को सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं, तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस सी. पॉलरासु को सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण व जन शिकायत निवारण तैनात किया गया है।
5- अजय ठाकुर ने छोड़ी हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम की कप्तानी।
हिमाचल की कबड्डी में बवाल मच गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की कबड्डी टीम के चयन को लेकर फेडरेशन से नाराज चल रहे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कप्तानी छोड़ दी है। वह नेशनल में भी हिमाचल टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। चयन प्रक्रिया को लेकर फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अजय ठाकुर ने दोटूक कह दिया है कि यदि फिर से ट्रायल लिया जाता है तो वह अपना फैसला बदलने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, कबड्डी फेडरेशन ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम का चयन दोबारा नहीं होगा। इससे साफ है कि इस बार नेशनल में हिमाचल प्रदेश की टीम स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर के बिना ही उतरेगी।
दरअसल, सारा विवाद कुछ दिन पहले शुरू हुआ। जब सोशल मीडिया पर हिमाचल टीम के चयन को लेकर सवाल उठे। इस पर अजय ने भी फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और चयन को लेकर धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि टीम का चयन नियमों के खिलाफ हुआ है। जो खिलाड़ी चयन के हकदार थे, उन्हें दरकिनार कर फेडरेशन ने अपनी पसंद की टीम का चयन कर लिया। बातचीत में अजय ठाकुर ने बताया कि फेडरेशन की चयन प्रक्रिया नियमों के अनुसार नहीं है। उन्हें हिमाचल टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन वह आम खिलाड़ियों की आवाज उठा रहे हैं। इसलिए वह कप्तानी छोड़ रहे हैं और कुछ दिनों बाद शुरू होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता का हिस्सा भी नहीं बनेंगे।उधर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की ओर से फेडरेशन पर धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस सब पर खेल मंत्री और सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। सोशल मीडिया पर अजय ठाकुर और कबड्डी फेडरेशन का विवाद जगजाहिर हो चुका है। अब तक सरकार की ओर से इस मामले पर न तो कोई बयान आया है और न ही दोनों पक्षों के साथ बातचीत की है।
6- DYFI-SFI 12 को करेगी विधानसभा का घेराव।
डीवाईएफआई और एसएफआई बढ़ती बेरोजगारी और भर्ती के नाम पर लगातार युवाओं के साथ हो रहे धोखे को लेकर 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी। दोनों संगठनों के सदस्य इस साझा विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। विधानसभा के बाहर प्रदेश के तीन अलग-अलग स्थानों से नौजवानों और छात्रों के जत्थे शिमला के लिए चलेंगे। एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर, डीवाईएफआई के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा और अमित कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत में इस आंदोलन की पूरी रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
फेडरेशन की जो मांगें है उसमे, कॉलेज कैडर में सहायक आचार्य की भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार को 100 से घटाकर 65:35 के फार्मूले के अनुसार नियुक्ति देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वापस लेकर शिक्षा के निजीकरण व भगवाकरण पर तुरंत रोक लगे। सभी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े शिक्षकों, गैर शिक्षकों के पदों को भरने, छात्रों के जनवादी अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करने, प्रदेश में नशा माफिया को रोकने को ठोस कानून बनाने जैसी मांगें शामिल होंगी।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-