हिमाचल में अब यह रहेगा दुकाने खोलने-बंद करने का समय ddnewsportal.com

हिमाचल में अब यह रहेगा दुकाने खोलने-बंद करने का समय ddnewsportal.com
फोटो: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक।

हिमाचल में अब यह रहेगा दुकाने खोलने-बंद करने का समय 

सरकार ने हटाई बंदिशें, जिम व स्पा भी खुलेंगे।

हिमाचल प्रदेश मे व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने दुकाने खोलने व बंद करने का समय बढ़ा दिया है। अब राज्य में दुकाने सुबह से रात तक कुली रह सकेगी। गत दिवस सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए नाईट कर्फ्यू जारी रखने का बड़ा फैसला लिया है।
वहीं, प्रदेशभर में अब दुकानों को खोलने की समय सीमा को समाप्त कर

दिया गया है। अब दुकानदार पहले की तरह ही सुबह से लेकर रात तक दुकानें खोल सकते हैं। उन पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। इसको लेकर सभी जिला उपायुक्त अधिसूचना जारी करेंगे। गोर हो कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के जिला उपायुक्तों ने दुकानों से लेकर रेस्टारेंट, मॉल आदि को खोलने का समय निर्धारित किया था। लेकिन अब कैबिनेट ने बड़ा फैसला

लेते हुए दुकानदारों को राहत प्रदान की है। अब दुकानें बाजार, मॉल, सहित रेस्टोरेंट के खोलने पर किसी तरह की कोई समय सीमा नहीं है। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेशभर में जिम, सपा भी खुल सकेंगे। कैबिनेट बैठक ने जिम और सपा को खोलने की अनुमति दे दी है।
नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल तीन फरवरी से खोलने का बड़ा निर्णय इस बैठक मे हुआ।