सीएम को धमकी- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की निंदा- ddnewsportal.com

सीएम को धमकी- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की निंदा- ddnewsportal.com
फोटो: डाॅ मामराज पुंडीर, प्रांत उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ।

सीएम को धमकी- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की निंदा 

15 अगस्त को महासंघ के हर सदस्य तिरंगा फहरा कर ऐसे तत्वों को देंगे मुंहतोड़ जवाब- डाॅ पुंडीर। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कुछ खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी गई धमकी की हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। कल मीडिया को दिए सन्देश के द्वारा प्रदेश की शांत हवाओं को दूषित करने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में  संगठन के सभी कार्यकर्ता जहां पर भी होंगे तिरंगा

फहरा कर जिन देश भक्तों ने अपने प्राणों को देश पर न्योछावर  किया है और हमे आज़ादी दिलाई है उनके सम्मान में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने फैसला लिया है कि देश की आज़ादी के दिन यानि 15 अगस्त के दिन हम जहां भी होंगे, सभी कार्यकर्ता तिरंगा फहराएंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्रा और प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों, कर्मचारियों और प्रदेश भर के विद्यार्थियों से

अपील की है कि इस प्रकार की धमकी देने वालो का मुंह तोड़ जबाब देने का समय आ गया है। हम सभी जहां भी होंगे राष्ट्र की शान तिरंगा फहरा कर एकता का संदेश दे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने सभी से अपील की है कि देश को आज़ाद करने के लिए लाखों कुर्बानी देने के तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इसे फहराने से कोई भी खालिस्तानी हो या पाकिस्तानी चाहे हो चीनी हमे नही रोक सकता।