साथ ही 51 लाख रूपये के ईनाम का बड़ा एलान भी... ddnewsportal.com
एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया ने शिमला में किया प्रदर्शन
ये रही वजह और साथ ही 51 लाख रूपये के ईनाम का बड़ा एलान भी...
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया ने शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया और भारतीय ध्वज लहराया। फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य और प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में खालिस्तान के झंडे को आग के
हवाले किया गया। इस अवसर पर फ्रंट के सदस्यों ने भारत माता की जय और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने मीडिया से कहा कि देवभूमि से आरपार की लड़ाई आज खालिस्तान के खिलाफ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा भारत के खिलाफ बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शांडिल्य ने देवभूमि से ऐलान किया कि जो भी ब्रिटेन में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू का सिर काटकर भारत लाएगा, उसे फ्रंट 51 लाख
का नकद ईनाम देगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में कानून पारित करें कि यदि कोई भी खालिस्तानी झंडा या भिंडरावाला की फोटो लगाकर अपने वाहन पर आएगा तो उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि से यह कानून पारित कर जयराम ठाकुर पूरे देश में भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मिसाल पेश करें। शांडिल्य ने केंद्र सरकार द्वारा भी संसद में ऐसा ही कानून पारित किया जाए ताकि देश विरोधी ताकतों पर शिकंजा कसा जा सके