PM मोदी की रैली में जा रहे तो जरूर पढें ये खबर ddnewsportal.com

PM मोदी की रैली में जा रहे तो जरूर पढें ये खबर ddnewsportal.com

PM मोदी की रैली में जा रहे तो जरूर पढें ये खबर

जानकारी के अभाव में होना पड़ सकता है परेशानियों से दो-चार, ट्रैफिक प्लान जारी...

यदि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मे शिमला जा रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। इससे आपको पूरी जानकारी होगी कि कैसे और किस तरह से रैली स्थल पर पंहुचना है और आपको परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
दरआसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से शहर में पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मंगलवार (31मई) को शहर के भीतर सड़क किनारे पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए यू टर्न लेने की भी मनाही रहेगी। रिज मैदान पर पीएम की सभा में जाने के लिए स्कैंडल प्वाइंट और लक्कड़ बाजार से ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासन ने लोगों से सुबह 8:00 बजे सभा स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है। बाहरी क्षेत्रों से भारी संख्या में आने वाले वाहनों के कारण अव्यवस्था न फैले इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक

प्लान को लेकर किसी प्रकार का संशय हो तो 0177-2651850 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए आने वाले लोग अपना फोन, पर्स जेब में रखा अन्य सामान लाइटर, माचिस, सिगरेट सिक्योरिटी चेक के लिए अपने हाथ में निकालें, हर व्यक्ति केवल डीएफ एमडी गेट से ही प्रवेश करें।
अपना बैग, पर्स सुरक्षा चेक के लिए सुरक्षा अधिकारी को दिखाएं, पानी की बोतल, टिफिन, कैरी बैग, काला कपड़ा और अन्य भारी सामान अंदर लाना निषेध है। प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी, इसलिए प्रवेश करते वक्त मास्क उतार दें। कैमरा और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना निषेध है।

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान- 

ऊपरी शिमला से आने वाले वाहन और बसें के लिए रूट: 

ढली चौक से ढली बाईपास और संजौली कॉलेज चौक तक आ सकेंगे। यहीं से वापस जाना होगा। 
लोगों को उतारने का स्थान: चलौंठी, संजौली कॉलेज चौक 
पार्किंग: ढली-संजौली बाईपास, भट्ठाकुफर-मल्याणा बाईपास

छोटे वाहन- 

रूट: ढली चौक, ढली बाईपास, संजौली कॉलेज चौक, आईजीएमसी नाला, ऑकलैंड टनल से आरकेएमवी कॉलेज होते हुए वापस लौटना होगा। 
लोगों को उतारने का स्थान: ऑकलैंड टनल, आईजीएमसी नाला और संजौली चौक
पार्किंग : ढली सब्जी मंडी, भट्ठाकुफर फल मंडी, हेलीपेड रोड, ढली संजौली बाईपास (एचआरटीसी बसें पार्किंग से संजौली चौक के बीच उपलब्ध रहेंगी)।

लोअर हिमाचल की तरफ से आने वाले वाहन और बसों के लिए रूट- 

रूट: टुटू, बालूगंज, 103 टनल, कार्ट रोड, खलीनी बाईपास, टुटीकंडी, चक्कर, तवी 
लोगों को उतारने का स्थान: 103 टनल, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक रोड और लिफ्ट
पार्किंग: तवी सड़क

छोटे वाहन 

रूट: शोघी, टुटीकंडी, 103 टनल, कार्ट रोड, खलीनी, टूटीकंडी एमसी पार्किंग
लोगों को उतारने का स्थान : 103 टनल, बैंड बॉक्स (विक्ट्री टनल से पीछे) लिफ्ट
पार्किंग: टुटीकंडी क्रॉसिंग एमसी पार्किंग (पार्किंग से लिफ्ट के लिए एचआरटीसी बसें उपलब्ध रहेंगी)।

सोलन की तरफ से आने वाले वाहनों और बसों के लिए रूट: 

शोघी, टुटीकंडी क्रॉसिंग, 103 टनल, कार्ट रोड, खलीनी
लोगों को उतारने का स्थान: 103 टनल, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक रोड और लिफ्ट
पार्किंग: मल्याणा सड़क , मैहली शोघी बाईपास, टूटीकंडी क्रासिंग कनलोग बाईपास, टूटीकंडी क्रासिंग पार्किंग और तारादेवी जंक यार्ड

छोटे वाहन-

रूट: शोघी, टुटीकंडी, 103 टनल, कार्ट रोड खलीनी, टुटीकंडी एमसी पार्किंग
लोगों को उतारने का स्थान: 103 टनल, बैंड बॉक्स (विक्ट्री टनल से पीछे), लिफ्ट
पार्किंग: टुटीकंडी क्रॉसिंग एमसी पार्किंग, (पार्किंग से लिफ्ट के लिए एचआरटीसी बसें उपलब्ध रहेंगी)।