मलबे के नीचे दादी-पोती....... 11 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मलबे के नीचे दादी-पोती.......  11 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मलबे के नीचे दादी-पोती.......

11 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कैबिनेट में हुए ये अहम निर्णय 
राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस सिरमौर में
कौन से मंत्री की ड्यूटी कहां लगी
जबरन धर्मांतरण पर एक लाख जुर्माना
SMC का मुद्दा फिर लटका
सीएम-नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक 
विपक्ष का नारेबाजी के साथ वाकआउट 
एक माह में 16.2 यूनिट बिजली खर्च: सुखराम
कल से पाँवटा साहिब में "ले पंगा"
हाॅकी के ट्रायल 13 अगस्त को: नागरा
सिरमौर की नदियां उफान पर
5 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ नष्ट

सिरमौर जिला में आज 10 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

उफान पर सिरमौर की नदियां, डैम के गेट खोलने से बढ़ा जलस्तर।

उपरी क्षेत्रों मे लगातार बीती रात से हुई बारिश के कारण जहां भारी नुकसान की सूचना हैं वहीं निचले दून क्षेत्र में नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ौतरी देखने को मिली है। सिरमौर के श्री रेणुका जी के गिरि जटोन डैम और उत्तराखण्ड के ईछाड़ी डैम से पानी छोड़े जाने पर यमुना सहित सहायक नदियों टौंस, गिरि और बाता नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ौतरी हुई है।प्रशासन ने एहतियातन लोगों को नदियों से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है। आज सुबह ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने सूचना दी कि भारी बारिश के चलते गिरि जटोन डैम के द्वार खोले गये हैं जिससे निचले क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गिरि जटोन डैम श्री रेणुका जी से कमल कुमार जूनियर हेल्पर ने प्रशासन को यह सुचना दी कि जल स्तर बढ़ने के कारण गेट नंबर-1, 2, 3, 4, 5 और 6 समय बजे 05:10 बजे सुबह को खोल दिये है। अतः डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है। गिरि, बाता और यमुना नदियों मे

जलस्तर बढ़ सकता है। अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों वह आस-पास जाने से परहेज करें। तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 ((24*7) पर तुरंत संपर्क करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हि० प्र०जिला सिरमौर नाहन की तरफ से इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी पाँवटा साहिब बीर बहादुर ने यह जानकारी संबंधित थाना को भेजकर नदियों के किनारे सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही जनता से अपील की है कि नदी नालों के किनारे पर जाने से परहेज करें। डीएसपी खुद भी यमुना किनारे और विशेषकर घाट पर पंहुचे और व्यवस्था जांची। 

2- सिरमौर पंचायती राज उपचुनाव में 3 सविरोध व 6 निर्विरोध निर्वाचित: उपायुक्त 

उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रामकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में पंचायत राज पदाधिकारी के 9 रिक्त पदों के लिए 10 अगस्त, 2022 को उप चुनाव आयोजित किये गए, जिसमें प्रधान व उपप्रधान के 3 पदों को मतदान प्रक्रिया द्वारा चुना गया जबकि वार्ड सदस्य के 6 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चयनित किये गए। उन्होने बताया कि विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में प्रधान पद पर नरेश कुमार, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत

बद्रीपुर में प्रधान पद पर राजवीर सिंह व ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर में उप-प्रधान दिनेश सिंह को सविरोध चुना गया।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड तिलोरधार की ग्राम पंचायत माशु के वार्ड नम्बर 3 में वार्ड सदस्य अनिल कुमार, ग्राम पंचायत गुददी मानपुर के वार्ड नम्बर 4 में बिल्ला देवी व ग्राम पंचायत पोका के वार्ड नम्बर 6 में मनीषा तथा विकासखण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत टिकरी डसाकना के वार्ड नम्बर 5 में गोपाल सिंह व विकासखण्ड नाहन की ग्राम पंचायत क्यारी के वार्ड नम्बर 3 में सुमन बाला और विकासखण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बांदली के वार्ड नम्बर 6 में गणेशो देवी को निर्विरोध चुना गया।

3- शिक्षा खंड कफोटा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा।

नागरिक उपमंडल कफोटा के शिक्षा खंड कफोटा जिला सिरमौर की मासिक समीक्षा बैठक खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा खंड कफोटा में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली शुभकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में खंड कफोटा के अंतर्गत आने वाली 17 पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों और प्रभारियों सहित कार्यालय के स्टाफ ने भाग लिया। बैठक में व्हास्टसैप क्विज, हर घर पाठशाला, विद्यांजलि 2.0, माइंड स्पार्क, ई संवाद उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही मॉनसून अवकाश के बाद खुले विद्यालयों में कोविड 19 से संबंधित सावधानियों और इससे बचाव के पर्याप्त उपायों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया

गया। विद्यालयों में आयोजित की जा रही खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन के लिए संबंधित प्रभारियों से भी आग्रह किया गया। माइंड स्पार्क के अंतर्गत खंड स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाना और राजकीय उच्च विद्यालय सुनोग के एक एक विद्यार्थी को माइंड स्टेशनरी किट, मेरिट प्रमाण पत्र और माइंड स्पार्क स्टार से सम्मानित किया गया। जिला सिरमौर के अंतर्गत शिक्षा खंड कफोटा के बेहतरीन प्रदर्शन को आगे जारी रखने के लिए एक्शन प्वाइंट ट्रैकर के माध्यम से एक विशेष रणनीति बनाई गई जिसके तहत बी आर सी सी मॉनिटरिंग विजिट्स, सी आर सी सी मॉनिटरिंग विजिट्स के टारगेट को सौ प्रतिशत पूर्ण करने, ई संवाद ऐप पर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने, मेंटर्स विजिट्स

को पूरा करने, पी एफ एम एस पर सभी विद्यालयों के अनुदान खातों की मैपिंग सुनिश्चित करना आदि शामिल है। बैठक के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली शुभकरण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर के गणित प्रवक्ता दिनेश गुलाटी और बी आर सी सी अप्पर प्राइमरी विजय कंवर ने सभी विद्यालय प्रभारियों से निवेदन किया कि विभागीय दिशा निर्देशानुसार हर कार्य को समयबद्ध तरीके से संपन्न कर खंड को उत्कृष्ट बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

4- धरने पर बेठे एडवोकेट्स के समर्थन में आया व्यवस्था परिवर्तन मंच।

पाँवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई अदालत की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के समस्त अधिवक्ताओं को पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच ने संयोजक सुनील चौधरी की अध्यक्षता में समर्थन पत्र सौंप कर अपना पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की। जिसके लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित सभी अधिवक्ताओं ने मंच का आभार व्यक्त किया। मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा की कई वर्षों से लंबित पड़ी इस मांग के लिए मजबूरन अधिवक्ता संघ को अनिश्चितकालीन धरने पर जाना पड़ा है, जोकि जोकि सरकार के लिए चुनावी वर्ष में अच्छे संकेत नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी धरने पर बैठना पड़ा है जोकि शुभ संकेत नहीं है। यह मांग जहां सर्व समाज के हितों को देखते हुए बहुत जरूरी है, इसके अलावा आर्थिक रूप से भी समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करेगी। मंच के सदस्य व विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर ने कहा

कि सरकार को शीघ्र ही अधिवक्ता संघ की इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए अन्यथा मजबूरन मंच को भी धरने को अपना स्थाई समर्थन देकर शामिल होना पड़ेगा। किसान नेता व मंच सदस्य गुरविंदर सिंह गोपी ने कहा कि अभी केवल 5 दिन के लिए सत्र न्यायालय पांवटा में संचालित होता है, जिससे कि ज्यादा राहत नहीं मिल पा रही है, जबकि अन्य दिनों में पांवटा सहित आसपास की विधानसभाओं  के लोगों को नाहन सत्र न्यायालय में ही अपने कार्यों के लिए जाना पड़ता है। मंच ने सरकार से आग्रह किया है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस मांग को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की घोषणा की जाए, अन्यथा मंच भी धरने में शामिल होकर सड़कों पर उतरेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। 

खेल-कूद-

5- सिरमौर हॉकी टीम में होना है सिलेक्ट तो पहुंचे यहां ट्रायल में। 

हिमाचल प्रदेश स्टेट हाॅकी ओलंपिक गेम्स 2022 के लिए हाॅकी ट्रायल होने जा रहे हैं। सिरमौर जिला की महिला और पुरुष टीम के चयन के लिए यह ट्रायल सभी आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के लिए हाॅकी सिरमौर 13 अगस्त 2022 को सुबह 8:00 बजे पांवटा साहिब के पुरूवाला मैदान में करवाने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हाॅकी सिरमौर के अध्यक्ष सुखराम

चौधरी और जनरल सेकेट्री सरदार बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि सिरमौर के हॉकी प्लेयर जो इस टीम में सिलेक्ट होना चाहते हैं वह समय पर पुरुवाला स्कूल के खेल मैदान में पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि चयन के लिए पात्रता में सभी खिलाड़ी सिरमौर जिले से होने चाहिए। सभी खिलाड़ी अपने साथ अपने आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड और दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आए। अधिक जानकारी के लिए 93188 86139 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने हाॅकी खिलाडियों से इस मौके का लाभ उठाने ईआ आह्वान किया है। 

6- पाँवटा साहिब में कबड्डी की स्टेट चैंपियनशिप शुक्रवार से: राणा

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कल यानि शुक्रवार से कबड्डी का महाकुंभ शुरू होने वाला है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान (पुलिस थाना के सामने) कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा और महासचिव सतीश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिरमौर जिला का सौभाग्य है कि दो कैटेगरी की स्टेट चैंपियनशिप करवाने का मौका सिरमौर एसोसिएशन को मिला है। उन्होंने बताया कि पहली कैटेगरी में 48वीं जूनियर कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप ब्वायज एंड गर्ल्स का शुभारंभ 12 अगस्त शुक्रवार सुबह 10:00 बजे होगा। चैंपियनशिप के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रुप में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और पैटर्न, कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर एनपीएस सहोता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर कैटेगरी चैंपियनशिप का समापन 13 अगस्त को शाम 4:00 बजे किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद शिमला लोकसभा क्षेत्र एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

सुरेश कश्यप मौजूद रहकर विजेता उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे। उनके साथ स्पेशल गेस्ट के रुप में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं इंस्पेक्टर हिमाचल पुलिस प्रियंका नेगी, डायरेक्टर जय भारत ग्रुप दिनेश चौधरी एवं कबड्डी एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर रणधीर चौधरी मौजूद रहेंगे।
इसी तरह 32वीं सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप ब्वायज एंड गर्ल्स का शुभारंभ 14 अगस्त रविवार को 10:00 बजे होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर मौजूद रहेंगे।स्पेशल गेस्ट के रुप में थाना प्रभारी पाँवटा साहिब अशोक चौहान और भाजयुमो जिला सिरमौर के अध्यक्ष पवन चौधरी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कैटेगरी का समापन 15 अगस्त को शाम 4:00 बजे होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहकर विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित करेंगे। उनके साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल के प्रेसिडेंट राजकुमार भ्रांटा, चीफ पैटर्न कबड्डी एसोसिएशन अनिल चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा अरविंद गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट बीजेपी सिरमौर अनिल सैनी और प्रेसिडेंट कबड्डी एसोसिएशन पांवटा साहिब नेतर चौहान मौजूद रहेंगे।


(हिमाचल)

1- राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला सिरमौर के सराहां में, मंत्रियों की ड्यूटियां...

हिमाचल प्रदेश में इस बार राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला सिरमौर के सराहां में होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराहां पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उनके साथ ऊर्जा मंत्रइ सुखराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार धर्मशाला में होंगे। मंत्रियों की भी ड्यूटी तय की गई है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी के कंसा चौक, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी किन्नौर के रिकांगपिओ, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के केलांग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र

कंवर ऊना, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा के बनीखेत और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राजिंद्र गर्ग बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल बनीखेत में मंत्री राकेश पठानिया के साथ होंगे। उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर में मंत्री बिक्रम सिंह के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला धर्मशाला में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के साथ जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। 

2- विस सत्र: सीएम-नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, विपक्ष का वाकआउट। 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही भी उममीद के अनुरूप हंगामेदार रही। जयराम सरकार के कार्यकाल में पहली बार सदन में विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। चर्चा में विपक्ष के कई सदस्यों को बोलने का मौका नहीं मिला तो कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री चर्चा का जवाब देने उठे तो विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि इस सदन का प्रदेश मंत्रिमंडल में कोई विश्वास नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम को कुर्सी छोड़नी चाहिए और सरकार इस्तीफा दें। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के चलते दूसरे दिन प्रश्नकाल नहीं हुआ। अग्निहोत्री ने कहा कि

सरकारी खर्च पर रैलियां हो रही हैं। अरबों रुपये फिजूल खर्च हो रहे हैं। जब यह सरकार जाएगी तो प्रदेश पर 85,000 करोड़ रुपये कर्ज होगा। इस पर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष में कई बार नोकझोंक हुई। अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करते नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल के हितों को बेचा जा रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनके कत्ल किए जा रहे हैं। बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले बढ़ गए हैं। एक महिला का शव स्लीपिंग बैग में पाया गया और आज तक पता नहीं चला कि यह शव किसका था। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला इस सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा मसला रहा है। सीबीआई को मामला दिया गया, लेकिन सीबीआई क्यों नहीं आई। 

3- 2016 में पुलिस भर्ती पर उंगलियां उठाईं, तब इसे रद्द क्यों नहीं किया: जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार कर कहा कि विपक्ष के नेता बहुत उत्साहित हैं। सरकार ने पुलिस भर्ती पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पेपर रद्द कर दिया और एसआईटी बनाई। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया। सीबीआई ने इस

मामले को लेने में न अभी हां की और न इन्कार किया है। 2016 में पुलिस भर्ती पर उंगलियां उठाईं। तब इसे रद्द क्यों नहीं किया गया। अग्निहोत्री ने कहा कि अभी तक कार्रवाई केवल उन लोगों पर हुई, जिन्होंने पेपर खरीदा या लीक किया। जिन अधिकारियों की इसमें संलिप्तता रही, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। 

4- मुख्यमंत्री बिगड़ रहे कर्मचारियों पर, गैर हिमाचली अधिकारी बगीचे खरीद रहे: मुकेश
 
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों पर बिगड़कर कहते हैं कि आंखें खोलो सरकार, ये किसने लिख दिया। सरकार आउटसोर्स और अन्य कर्मचारियों का शोषण कर रही है। किसान-बागवान को कुुछ नहीं मिल रहा। निजी विश्वविद्यालयों पर कई खेल हो रहे हैं। गाड़ियों के पंजीकरण में गड़बड़ी हुई। नेशनल हाईवे बनाने की बात की गई, लेकिन ये कहां बने। कहां नई रेललाइन और नए हवाई अड्डे बने। नशे के खिलाफ कोई निर्णायक काम नहीं हुए। मानव भारती विश्वविद्यालय ने पूरे हिंदुस्तान और दूसरे देशों तक डिग्रियां बेच दीं। गैर हिमाचली अधिकारी यहां सेब के बगीचे खरीद रहे हैं।

5- 60 वॉट के तीन बल्ब, एक माह के दौरान 16.2 यूनिट बिजली खर्च: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश में 60 वॉट के तीन बल्ब रोजाना तीन घंटे ऑन रहने पर एक माह के दौरान 16.2 यूनिट बिजली खर्च होगी। बुधवार को माकपा विधायक राकेश सिंघा के सवाल पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विधानसभा सदन में लिखित में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह जानकारी दी है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 21,51,303 है। 10,66,172

उपभोक्ताओं की प्रतिमाह बिजली खपत 60 यूनिट से कम है। उन्होंने वर्ष 2021 के आंकड़ों पर आधारित यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिला किन्नौर में लाडा के तहत कुल 18 परियोजनाओं से करीब 196.73 करोड़ रुपये की धनराशि देय है। करीब 151.32 करोड़ रुपये की धनराशि समायोजित करवा दी गई है। आठ परियोजनाओं से करीब 45.41 करोड़ रुपये की राशि देय है।

6- मंत्रिमंडल की बैठक के निर्णय विस्तार से...

हिमाचल प्रदेश में अब एक बार भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करवाने के बाद हमेशा के लिए मान्य होगा। नक्शा पास करवाने के बाद अब कभी भी भवन का निर्माण किया जा सकेगा। इनमें व्यावसायिक भवनों के नक्शे भी शामिल होंगे। इसके अलावा अब जबरन धर्मांतरण पर एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान होगा। बुधवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दोनों संशोधन विधेयकों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी गई। ड्राफ्ट इस मानसून सत्र में ही सदन में पेश होंगे। सरकार कर्ज लेने की सीमा भी बढ़ाने जा रही है। इसके लिए राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) विधेयक के ड्राफ्ट को भी स्वीकृति दी गई है। इस संशोधन विधेयक को भी इसी सत्र में पेश किया जाएगा। बैठक में टीसीपी संशोधन विधेयक 2022 की धारा-34 में संशोधन करने पर सहमति बनी है।


हालांकि नगर निगम शिमला के लिए पहले ही वर्ष 2007 में इस विधेयक की धारा-34 में संशोधन कर दिया था। टीसीपी में यह प्रक्रिया चल रही थी। पहले नक्शा पास करने के तीन साल के अंदर भवन निर्माण करना होता है। अगर इस अवधि में काम नहीं होता है तो लोगों को अवधि बढ़ाने के लिए टीसीपी में आवेदन करना होता है। तीन साल के बाद दो बार (साल दर साल) आवेदन करने होते थे। यह प्रक्रिया पांच साल तक चलती थी, लेकिन अब एक बार नक्शा पास होने के बाद वह हमेशा के लिए स्वीकृत माना जाएगा। गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ हिमाचल प्रदेश धर्म की स्वतंत्रता विधेयक 2019 में राज्य विधानसभा में पारित किया था। इसमें अधिकतम सात साल तक की सजा का प्रावधान तो था, लेकिन जुर्माने का प्रावधान नहीं था। अब 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये के अलग-अलग अपराध जुर्माने की राशि को भी इसमें दर्ज किया जा रहा है।

7- एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल, मेडिकल लीव देने का एजेंडा टला।

मंत्रिमंडल की इस बैठक में पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने का एजेंडा फिर आगे टाला गया। इसका कारण शिक्षा सचिव के शिमला से बाहर होना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब दो सप्ताह पहले घोषणा की थी कि इस मुद्दे को अगली कैबिनेट में ले जाएंगे। इस बीच दूसरी कैबिनेट बैठक हो गई है, लेकिन यह मुद्दा फिर आगे टल गया। इन शिक्षकों के लिए अवकाश की कोई व्यवस्था नहीं है।

8- मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दी बधाई।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उपराष्ट्रपति की शपथ लेने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी है। उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं

देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदीप धनखड़ के लंबे अनुभव का देश को बहुत लाभ होगा और संसद के उच्च सदन के सभापति के रूप में उनकी भूमिका नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

9- कुल्लू में नष्ट किए 5 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ: जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत भारत को नशामुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और 15 अगस्त तक 75000 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट करने का लक्ष्य हासिल करने की कड़ी में कुल्लू जिला में 110 किलोग्राम भांग-चरस और 06.02 किलोग्राम हेरोइन एवं चिट्टा नष्ट किया गया है। जय राम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की मंडी रेंज के उप महानिरीक्षक मधुसूदन के नेतृत्व में रेंज स्तर पर गठित उच्च स्तरीय समिति की निगरानी में ये नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस उच्च स्तरीय टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों और स्थानीय मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में प्लॉट नंबर-40 औद्योगिक क्षेत्र शमशी जिला कुल्लू में बॉयलर के माध्यम से इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है। 

10- हिमाचल में फिर तबाही की बारिश, दादी-दोहती की मलबे में दबने से मौत।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से जारी बारिश से भारी तबाही हुई है। प्रदेशभर में एक नेशनल हाईवे समेत 170 सड़कें अवरूद्ध हैं। 873 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 14 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। मंडी और कुल्लू जिले में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कुल्लू जिले के आनी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। शिल्ली पंचायत के खदेड़ गांव में बादल फटने से रिहायशी मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। 62 वर्षीय महिला चबेलू देवी और उनकी दोहती प्रितिका (16) की मलबे में दबकर मौत हो गई है। प्रितिका 11 वीं कक्षा की छात्रा थी। ग्रामीणों के अनुसार चबेलू देवी घर में अपनी दोहती के साथ सोई हुई थी। बादल फटने के बाद घर की दीवार तोड़कर मलबा अंदर आ घुसा। दोनों मलबे में दब गईं।जानकारी मिलते ही ग्रामीण किशोरी लाल ने तुरंत पंचायत प्रधान और आनी प्रशासन को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला तो दोनों की मौत हो चुकी थी। एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि सड़कें अवरूद्ध होने के कारण प्रशासन की टीम को

पैदल सफर करना पड़ा जिसमें काफी समय लग गया। करीब डेढ़ बजे पुलिस दल मौके पर पहुंचा। बीएमओ आनी डॉ. भागवत मेहता ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं बीएसएल परियोजना की पुंघ टनल के पास सुबह नाले में मलबा गिरने से सारा पानी बीएसएल जलाशय की ओर आ गया जिससे पुंघ टनल का क्षेत्र झरने में बदल गया। यहां पर साथ ही स्थित बीएसएल परियोजना की सुरक्षा गार्द की रिहायश में भी पानी तीन फीट तक भर गया। यहां रह रहे पुलिस कर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
सिरमौर जिला के उपरी इलाकों में भी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नुकसान की सूचना के साथ साथ सडकें और एनएच भी बंद रहे जिससे विशेषकर रक्षाबंधन पर बहनों को अपने बाई के घर जाने में भी दिक्कतें पेश आई। एनएच-707 कईं स्थानों पर बंद रहा। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-