Himachal: स्कूली बच्चों को निशुल्क वर्दी पर सरकार का नया फैसला ddnewsportal.com
Himachal: स्कूली बच्चों को निशुल्क वर्दी पर सरकार का नया फैसला
बजट सत्र से पहले सुक्खू सरकार ने पलटा अपना ही निर्णय, सामान्य वर्ग के बच्चों को...
हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गरीब बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अपना फैसला पलट दिया है। सोमवार को सरकार ने कहा कि अब पहली से आठवीं तक सबको वर्दी के पैसे मिलेंगे। पहले सामान्य वर्ग के छात्रों को इस लाभ से वंचित रखा गया था। पूर्व की भाजपा सरकार में 1 से 12 तक के छात्रों को निशुल्क वर्दी मिलती थी।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी लड़कों व लड़कियों को निःशुल्क स्कूल वर्दी के लिए 600 रुपये प्रति विद्यार्थी प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के लगभग 5.25 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में अपने ही फैसले को पलट दिया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बच्चों को वर्दी का पैसा दिया जाएगा। जल्द सरकार इसको लेकर अधिसूचना जारी करेगी। पहले सरकार ने केवल आरक्षित वर्ग के छात्रों को वर्दी के पैसे देने का फैसला लिया था।