Sirmour Sports News : संगड़ाह जॉन का नेतृत्व करेगी रजाना स्कूल की सात छात्राएँ  ddnewsportal.com

Sirmour Sports News : संगड़ाह जॉन का नेतृत्व करेगी रजाना स्कूल की सात छात्राएँ  ddnewsportal.com

Sirmour Sports News : संगड़ाह जॉन का नेतृत्व करेगी रजाना स्कूल की सात छात्राएँ 

अंडर-19 छात्राओं की संगड़ाह जॉन स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में रा.व.मा.विद्यालय रजाना का अभूतपूर्व प्रर्दशन रहा है। रजाना विद्यालय के डीपीई व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर ईकाई के अध्यक्ष कपिल मोहन ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि रजाना विद्यालय की छात्राओं ने खो खो में अभूतपूर्व प्रर्दशन कर ट्रॉफी अपने नाम की। विद्यालय की आरुषि ठाकुर को इस खेल प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया। स्कूल की सात छात्राएं जिला में संगड़ाह जॉन का

प्रतिनिधित्व करेगी। कपिल मोहन ठाकुर ने बताया की रजाना विद्यालय की छात्र छात्राओं ने गत वर्ष भी जॉन, ज़िला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ प्रर्दशन किया था जिसके फलस्वरूप इसी विद्यालय के 47 खिलाड़ियों ने ज़िला स्तर पर संगड़ाह जॉन का प्रतिनिधित्व किया था और इसी विद्यालय का एक खिलाड़ी छात्र खो खो में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुका है। कपिल मोहन ठाकुर ने कहा कि इन परिणामों के लिए विशेष रूप से बधाई के पात्र कार्यकारी प्रधानाचार्य राजिंद्र झाम्टा, टीम प्रबंधक सुभाष ठाकुर और इस विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यालय के बच्चे है जिनकी मेहनत और सहयोग से कम स्टाफ होने के बावजूद भी रा.व .मा. विद्यालय रजाना खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।