Maruti WagonR: एक लाख रूपये में घर लायें ये शानदार कार ddnewsportal.com

Maruti WagonR: एक लाख रूपये में घर लायें ये शानदार कार  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

Maruti WagonR: एक लाख रूपये में घर लायें ये शानदार कार

पढ़ें, टाॅप सेलिंग वेरिएंट की क्या है एक्स शोरूम कीमत और फाइनैंस पर कितनी बनेगी ईएमआई...

दीवाली के मौके पर यदि आप गाड़ी खरीदने के इच्छुक है तो आप एक लाख रूये में मारूति की शानदार कार घर ला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन सी गाड़ी अपने बजट में आसानी से खरीद सकते हैं। 

दरअसल, मारुति सुजुकी की वैगनआर जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक (Maruti WagonR ZXI Plus AT) टॉप सेलिंग वेरिएंट में से एक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.08 लाख रुपये है। इस वेरिएंट की माइलेज 24.43 kmpl तक की है। वहीं, वैगनआर जेएक्सआई ऑटोमैटिक (Maruti WagonR ZXI AT) की एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है। वैगनआर के इन दोनों वेरिएंट को फाइनैंस कराना बेहद आसान है। आप महज

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर वैगनआर हैचबैक को घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा और किस ब्याज दर के कितने दिनों के लिए कितनी ईएमआई बनेगी, ये सारी डिटेल भी हम आपको बता रहे हैं। 

Maruti WagonR ZXI AT Loan EMI Details:- 

मारुति सुजुकी वैगनआर जेडएक्सआई (Maruti WagonR ZXI AT) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 7,47,549 रुपये है। आप अगर वैगनआर जेडएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक लाख

रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की किस्त) कर फाइनैंस कराते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 6,47,549 रुपये लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 13,442 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त देने होंगे। मारुति वैगनआर जेडएक्सआई ऑटोमैटिक को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.60 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Maruti WagonR ZXI Plus AT Loan EMI Details:- 

मारुति सुजुकी वैगनआर जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक (Maruti WagonR ZXI Plus AT) की ऑन-रोड प्राइस

8,01,211 लाख रुपये है। आप अगर मारुति वैगनआर जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 7,01,211 रुपये लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 फीसदी है तो फिर कार

देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 14,556 रुपये किस्त देना होगा। मारुति वैगनआर जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.73 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Disclaimer- मारुति सुजुकी वैगनआर के इन दोनों वेरिएंट में से कोई एक खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन, ईएमआई और ब्याज दर से जुड़ी सारी जानकारी चेक कर लें।