Maruti Suzuki की ये गाड़ी लाॅन्च होते ही छा गई बाजार में ddnewsportal.com
Maruti Suzuki के इस माॅडल के दीवाने हुए लोग
लाॅन्च होते ही छा गई बाजार में, एक माह में 50 हजार से ज्यादा बुकिंग, जानें खूबियाँ...
वैसे तो ऑटोमोबाइल बाजार में मारूति सुजुकी का डंका बरकरार है लेकिन हाल ही में लाॅन्च कंपनी की नई गाड़ी ने तो जैसे ऑटो फील्ड में कब्जा ही कर लिया हो। दरअसल, मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो के नए मॉडल को पिछले महीने लॉन्च किया था। तब से अब तक में इसे ग्राहकों का बंपर सहयोग मिल रहा है। नई बलेनो को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के मात्र एक माह के भीतर ही इसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। आपको बता दें कि इसके बेस वैरिएंट (Sigma) की एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट (ऑटोमैटिक ट्रिम Alpha) पर 9.49 लाख रुपये तक जाती है।
नई मारुति सुजुकी बलेनो में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नए बॉडी पैनल्स और नया सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसे बिल्कुल नए Crafted Futurism डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है। पैसेंजर और ड्राइवर की सुरक्षा के
लिए इसमें 20 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन), एबीएस के साथ ईबीडी, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, LED फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें हाई टेंनसाइल और अल्ट्रा हाई टेंनसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
इन फीचर्स से है लैस है-
इस गाड़ी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सुरक्षित राइडिंग के लिए हेड अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है। वहीं पार्किंग के लिए 3डी व्यू वाला 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें इन-बिल्ट नेक्स्ट जेनरेशन 'सुजुकी कनेक्ट टेलेमेटिक्स सिस्टम' मिलेगा, जिसमें 40 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में एलेक्सा स्किल और कम्पेटिबल स्मार्ट वॉच शामिल हैं।
परफार्मेंस भी शानदार-
इस कार में डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक दी गई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। तो जल्द अपनी बुकिंग कर इस शानदार कार का आनंद लीजिए।