Pahadi Mtlb Khedi का नया प्रयास देगा बच्चों के सपनों को पंख ddnewsportal.com

Pahadi Mtlb Khedi का नया प्रयास देगा बच्चों के सपनों को पंख ddnewsportal.com
फोटो: Pahadi Mtlb Khedi फेम रवि चौहान।

Pahadi Mtlb Khedi का नया प्रयास देगा बच्चों के सपनों को पंख

"पहाड़ी स्पर्धा हिमाचल" के माध्यम से हिमाचली संस्कृति को बचाने और युवा टैलेंट को आगे लाने की कर चुके है सराहनीय पहल।

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया में Pahadi Mtlb Khedi नाम से अपनी पहचान बना चुके रवि चौहान और उनकी टीम क्षेत्र के बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक मौका देकर उन्हे मंच प्रदान करेंगे। टीम के सदस्य उनके क्षेत्रों में सरकारी स्कूल में प्राइमरी स्कूलों में जाकर छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइज करवाने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि ऐसे बच्चों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सके जो

आर्थिक तौर पर सामर्थ्य नही है। Pahadi Mtlb Khedi फेम रवि चौहान ने बताया कि उनकी टीम ने हिमाचली संस्कृति को बचाने के लिए और युवा टैलेंट को आगे लाने के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने Pahadispardha Himachal नाम से एक टीम बनाई है। उनकी इस टीम में Arun Samran, Dinesh Singh Chauhan, Jai Thakur, Rajender Sharma, Vinod Kumar, Amit Pundir सहित कई अन्य सदस्य अपना सहयोग दे रहे है। और यह टीम सोशल मीडिया पर सिंगिंग, डांसिंग, क्वीज और शायरी आदि इवेंट्स ऑर्गेनाइज करवाती है। यह सभी इवेंट्स अधिकतर हिमाचली संस्कृति से जुड़े होते हैं। Pahadispardha Himachal अब तक कई

Events करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि वह अपने साथ जुड़ी हुई टीम के जितने भी सदस्य होंगे उनके क्षेत्रों में सरकारी स्कूल में प्राइमरी स्कूलों में जाकर छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइज करवाने की कोशिश करेंगे। इससे ना सिर्फ हमारी संस्कृति को बचाने में सहयोग मिलेगा अपितु जो भी युवा टैलेंट है, जिनको कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म दिलाने की कोशिश की जा रही है। Pahadispardha Himachal की मदद के लिए अब हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध Bat Company, DA Sports ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रवि चौहान ने बताया कि D.A Sports के Owner Mr. Veenu Diwan ने कहा है कि भविष्य में Pahadispardha Himachal जो भी Events करवाएगी उसके लिए Momentos , D.A Sports Factory द्वारा Sponsor किये जाएंगे।