इंतकाल-तक्सीम-निशानदेही के समय नंबरदारों की मौजूदगी सुनिश्चित करने भी उठाई मांग ddnewsportal.com
एक वर्ष से नही मिला नंबरदारों को मानदेय भत्ता
उपायुक्त सिरमौर से मिलकर नंबरदार महासंघ ने रखी समस्या, इंतकाल-तक्सीम-निशानदेही के समय नंबरदारों की मौजूदगी सुनिश्चित करने भी उठाई मांग।
जिला सिरमौर नंम्बरदार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासंघ के प्रदेश उपप्रधान मंजूर अली मलिक व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम से मिला। महासंघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन सिरमौर जिलाधीश के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है। ज्ञापन में नंम्बरदारो की कुछ मुख्य मांगे बताई गई है, जिसमे जिला सिरमौर में कुछ तहसीलों में
लगभग 1 वर्ष से नम्बरदारों को मानदेय भत्ता नहीं मिला है, कृपया करके जल्दी ही मानदेय भत्ता दिया जाए। इंतकाल दर्ज करते समय, तक्सीम करते समय और निशानदेही करते समय मौजूदा नंम्बरदार का होना सुनिश्चित किया जाएं। पिछले 2020-21 के बजट में नंम्बरदारो के मानदेय भत्ते में 800 रू की वृद्धि की गई थी। महासंघ ने आशा व्यक्त की हैं कि मुख्यमंत्री इस वर्ष के
बजट में भी नंबरदारो का मानदेय भत्ता बढ़ाने की कृपा करेंगे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश नंबरदार महासंघ के उप प्रधान मंजूर अली मलिक, जिला सिरमौर महासंघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, नंबरदार निर्मल सिंह, नाहन तहसील के प्रधान चौधरी हंसराज, सराहां तहसील के प्रधान भूप सिंह ठाकुर, ददाहु भीम सिंह चौहान, कलम सिंह, नवीन सैनी, जन्गबीर सिंह, अजय कुमार, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, ओम प्रकाश व दर्जनों नंबरदार इस मौके पर मौजूद रहे।