HP Weather Update: कोहरे ने सताए मैदानी क्षेत्र के लोग, दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: कोहरे ने सताए मैदानी क्षेत्र के लोग, दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: कोहरे ने सताए मैदानी क्षेत्र के लोग, दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना...

हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ क्षेत्रों में जहां कईं दिन से धूप नही निकल रही वहीं घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में बारिश आए महीनों बीत गए है, जिससे फसलें भी चौपट हो रही हैं। हालांकि मौसम विभाग ने मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की

संभावना जताई है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 14 जनवरी तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 16 व 17 जनवरी को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
उधर, आगामी दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर के पांवटा साहिब-धौलाकुआं और सोलन के बद्दी- नालागढ़ के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।