दशकों पुरानी बड़ी समस्या के समाधान की जगी उम्मीद ddnewsportal.com
दशकों पुरानी बड़ी समस्या के समाधान की जगी उम्मीद
हर साल ग्रामीण होते हैं सैलाब के शिकार, टीम ने किया विस्तृत मुआयना।
जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की एक टीम ने सिरमौर जिला के सतौन-श्री रेणुका जी रोड़ पर स्थित अंबोण खड्ड का दौरा किया। यहां पर बरसात मे भारी मलबा आने से हर वर्ष बड़ा भारी नुकसान होता है। जिससे ग्रामीणों को अपने घर से पलायन तक करना पड़ता है। इस बार भी यहां पर बाढ़ से कईं घरों मे मलबा घुस गया था और फसलें तबाह हो गई थी। उसके बाद एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने भी मौके का दौरा किया था। मौके
के हालात देखने के बाद एसडीएम ने जिलाधीश सहित जीएसआई चंडीगढ़ को पत्र भेजकर मौके के सर्वे की गुजारिश की थी। जिसके बाद भू सर्वेक्षण की चंडीगढ़ की टीम ने मौके का दौरा किया। टीम ने अम्बोण जान्दनिया मे खड्ड व ढांग का निरीक्षण किया। उनके द्वारा इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की गई। हालांकि अभी साफ तौर पर नही कहा जा सकता लेकिन स्थानीय लोगों से बातचीत मे टीम ने बताया कि पहाड़ को स्पेशल प्लास्टिक पोलीथीन (specail) से कवर किया छा सकता है ताकि बरसात मे पहाड़ से गिरी हुई मिट्टी को गीला होने से बचाया जा सके। इससे मिट्टी अपनी जगह पर स्थिर बनी रहेगी। टीम ने विभाग सहित ग्रामीणों को इस चिर लंबित समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि टीम जल्द ही विस्तृत
रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेगी। ताकि इस पर आगामी कारवाई हो सके। उधर, एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने अंबोण खड्ड का दौरा किया है। उनके साथ राजस्व विभाग से कमरऊ के नायब तहसीलदार और लोनिवि शिलाई के सहायक अभियंता भी मौजूद रहे। टीम ने जल्द सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि इस समस्या का जरूर समाधान निकलेगा।