Paonta Sahib: GNMPS में सहायता संकल्प सोसाइटी ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, एकत्रित किया 69 यूनिट खून ddnewsportal.com

Paonta Sahib: GNMPS में सहायता संकल्प सोसाइटी ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, एकत्रित किया 69 यूनिट खून ddnewsportal.com

Paonta Sahib: GNMPS में सहायता संकल्प सोसाइटी ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, एकत्रित किया 69 यूनिट खून

जिला सिरमौर में समाजसेवा में अपना नाम कमा रही सामाजिक संस्था सहायता संकल्प सोसाइटी ने पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। इस शिविर में शहर के अनैकों रक्तदाताओं ने भाग लेकर खून दान किया। कैंप में करीब 69 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। 
सोसाइटी के संयोजक पवन बोहरा ने बताया कि रक्तदाताओं द्वारा दिया गया खून जरूरतमंद लोगों के काम आएगा। उनकी संस्था बेसहारा लोगों को सडकों से उठाकर अपना घर राजस्थान तक

पंहुचाती है जहां बेसहारा लोगों का जीवन सरल हो रहा है। अब संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया तथा रक्त एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों के सहयोग में प्रदान किया जाएगा। 
उन्होंने परशुराम जयंती के उपलक्ष पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में आयोजित इस कैंप के लिए गुरु नानक मिशन स्कूल के निदेशक जी एस सैनी, प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर

चावला, सभी अध्यापक अध्यापिका व अन्य सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। इस कैंप में CHANDRA HOSPITAL बद्रीपुर पांवटा साहिब तथा नाहन मेडिकल गवर्नमेंट कॉलेज से आई टीम ने अपना सहयोग दिया। उन्होंने शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने वाले महानुभावों का आभार प्रकट किया है। साथ ही उन्हे सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किये गये। इस मौके पर अनैको गणमान्य लोग मौजूद रहे।