सिरमौर: प्रेमनगर में स्टेट लेवल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा, ये है उद्देश्य... ddnewsportal.com

सिरमौर: प्रेमनगर में स्टेट लेवल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा, ये है उद्देश्य... ddnewsportal.com

सिरमौर: प्रेमनगर में स्टेट लेवल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा, ये है उद्देश्य...

राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेम नगर में समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को स्टेट लेवल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा आयोजित करवाई गई। परीक्षा का

मुख्य उद्देश्य नेशनल अचीवमेंट सर्वे से पहले बच्चों के लर्निंग लेवल को जांचना है। मायाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वे टैबलेट के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। चौथी कक्षा के बच्चों को गणित हिंदी और पर्यावरण अध्ययन तथा

सामाजिक भावनाओं का विकास और दूसरी कक्षा के बच्चों को हिंदी और गणित का सर्वे करवाया गया। यह सर्वे CGI NGO Shimlla  द्वारा करवाया जा रहा  है। टैबलेट के माध्यम से सर्वे में जो प्रश्न उत्तर पूछे जा रहे हैं उसमें बच्चे बहुत रुचि ले रहे हैं इससे बच्चों को नई तकनीक सीखने को मिल रही है।