IPL-2025: GT और PBKS के मैच के बाद फैंस ने किया मोहम्मद सिराज को ट्रॉल, सिराज ने कहा मैं करूंगा विराट को आउट... ddnewsportal.com

IPL-2025: GT और PBKS के मैच के बाद फैंस ने किया मोहम्मद सिराज को ट्रॉल, सिराज ने कहा मैं करूंगा विराट को आउट...
मोहम्मद सिराज RCB को मिस कर रहे हैं, मोहम्मद सिराज आरसीबी को लेकर भावुक हो रहे हैं, सिराज को आरसीबी से बिछड़ने का गम जो है, सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्टें सांझा कर रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस और पंजाब के मैच के बाद आरसीबी वालों ने ही सिराज को ट्रोल कर दिया, हां जबरदस्त ट्रोल कर दिया।
मोहम्मद सिराज लम्बे समय तक आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं और जब आरसीबी से निकल कर गुजरात जाते हैं तो कहते हैं यार मैं बड़ा भावुक हो गया जब गुजरात की जर्सी पहन रहा था मुझे लगा यार ये नहीं होना चाहिए कुछ और करना चाहिए ये सारी कहानियां चल रही थी लेकिन कहानियों के बीच में जब सिराज ने ये कह दिया कि मैं विराट कोहली को आउट करूंगा तो आरसीबी के फैंस को गुस्सा आ गया और मोहम्मद सिराज वर्सेस विराट कोहली इससे अच्छा क्या चाहिए यही तो मौज है।
आईपीएल अपने पीक पर चला जाएगा यह सारी कहानियों को लेकर चर्चा चल रही थी कि तभी शशांक सिंह और श्रेयस अयर ने सिराज को बहुत पीटा यार बहुत पीटा, मतलब थोड़ा-मोड़ा नहीं पीटा वो मोहम्मद सिराज जो शुरुआत में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे पहले दो ओवर में बड़े इफेक्टिव थे आखिरी के दो ओवर में 43 रन कूट दिए गए।
फिर लोगों को रोहित शर्मा की वो बात याद आ गई कि मोहम्मद सिराज जो है वो पुरानी बॉल से इनफेक्टिव होते हैं सिराज का वो दर्द याद आ गया जिसमें कहा गया था कि इसी वजह से सिराज को हटाया गया था। आप याद कीजिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिराज को ड्रॉप कर दिया गया था और इसके पीछे रीज़न क्या दिया गया था कि पुरानी बॉल से बेस्ट पेसर हैं।
आज नई बॉल से वो कमाल दिख रहे थे लेकिन आखिरी में पुरानी बॉल से वो एकदम खत्म थे और उसी खत्म की वजह से आखिर में मैच जो है वह बड़ा गड़बड़ हो गया।
लेकिन सिराज जिन्होंने कहा कि मैं आउट करूंगा विराट कोहली को उनकी परफॉर्मेंस देखकर आरसीबी वाले ही ही करने लगे कहे देखो जिनको हमने छोड़ा था वो सही छोड़ा था फ़फ डुप्लेसी को छोड़ा था वो फ्लॉप हो गए नहीं चल पाए दिल्ली से विल जैक्स को छोड़ा था वो मुंबई गए वो फ्लॉप हो गए और हमने सिराज को छोड़ा था सिराज चार ओवर में 54 रन पिट गए अर्शतक लगा दिए पंजाब के सामने गुजरात की तरफ से अर्शतक लगाया है 24 गेंद पर 54 रन सिराज और एक मैक्सवेल को छोड़ा था वह डक गए। आरसीबी वाले आरसीबी को भी ट्रोल कर रहे थे वो कह रहे हैं कि भैया देखो वो जो आरसीबी वाले सिराज को ना लेने पर रो रहे थे उनको समझ में आया होगा कि जीतने के लिए किया गया ऐसा कई और ने कहा कि आरसीबी हर बार हार जाती थी ऑक्शन में सिराज को छोड़ देना और ऑक्शन टेबल पर ना लेना बड़ी बात है सॉलिड फैसला था।
अब यह सारी बातें इसलिए हो रही है सिराज को एक्चुअली आरसीबी ने छोड़ दिया था इनफैक्ट राइट टू मैच का ऑप्शन था लिया नहीं था और वहीं से सारा मामला गड़बड़ था लेकिन अब आरसीबी कह रहे हैं कि देखो हमको जीतना था इसलिए हम नहीं लिए।
सिराज भाई साहब जीतेंगे विराट से नहीं जीतेंगे के बाद की बात है फिलहाल तो सिराज भाई रो रहे हैं कह रहे हैं यार मैं भावुक हो रहा हूं। 7 साल था हम बेवफा हरगिज़ ना थे आरसीबी वाले भी कह रहे हैं मगर हम वफा कर ना सके लेकिन आप जीत सकते हो फिर मैं कह रहा हूं लिंक हमने दे रखा है
सिराज बड़ा ट्रोल हो रहे हैं और रोहित के फैंस भी कह रहे हैं कि देखो इसी वजह से इग्नोर किया था चैंपियंस ट्रॉफी में लोग कह रहे थे रोहित को लेकिन सिराज यह सारी जो ट्रोलिंग है इसकी शुरुआत वहीं से हुई।
जब उन्होंने कहा कि आई एम वेरी एक्साइटेड टू बॉल टू विराट भाई मेरे को विराट कोहली को बॉलिंग करना है मैं जानता हूं वो कैसे खेलते हैं वो जानते हैं कैसा मैं खेलता हूं मैं जानता हूं कैसे वो खेलते हैं मजा आएगा लोग अब्सोल्यूट सिनेमा का इंतजार कर रहे थे लेकिन उससे पहले पिट गई है मतलब GT वाले कह रहे थे कि भैया सिराज जो है बोल्ड मार देंगे कोहली को आरसीबी वाले कहे खाक मारेंगे चार ओवर में 54 पिट के आए हैं।
पंजाब के सामने हमारे च्ना स्वामी तो हम और मारेंगे हालांकि सिराज के लिए बुरा लगता है हमको सिराज के लिए बुरा लगता है क्योंकि सिराज टी20 टीम से ड्रॉप हो गए फिर ओडीआई टीम से ड्रॉप हुए अब आरसीबी से ड्रॉप हो गए और इस ड्रॉप के बाद जहां गुजरात गए वहां भी पीटे जा रहे हैं तो यह सारी चीजें परेशान तो करती हैं पर देखते हैं सिराज भाई क्या करते हैं सिराज भाई कह तो रहे थे कि हमने इस ब्रेक का फायदा उठाया है कुछ गेंद से कुछ नया सीखा है लेकिन वो कितना सीखा उसका असर अब तक दिखा नहीं है।