चंडीगढ़ मे शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट- ddnewsportal.com

चंडीगढ़ मे शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट- ddnewsportal.com

चंडीगढ़ मे शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ पहली बार करवा रहा आयोजन, विजेता टीम को मिलेंगे 11 हजार रूपये कैश व ट्राफी

Desh Dinesh News Portal Chandigarh-

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग सीज़न -1 का आयोजन कर रहा है। ट्राईसिटी में पहली बार हो रही यह प्रतियोगिता सेक्टर 16 में आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 23 मार्च

से शुरू हो गई है जो आगामी 11 अप्रैल तक चलेगी। आयोजन समिति के पदाधिकारी मयंक शर्मा, दिनेश सिंह चौहान और राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्धघाटन मैच में मुख्य अतिथि प्रो देवेंद्र सिंह ठाकुर (Department of law) और विशेष अतिथि प्रवेश चंदेल (प्रसिद्ध लेखक), गेस्ट ऑफ ऑनर संदीप आज़ाद चंडीगढ़ (ABVP इंचार्ज ) उपस्तिथ रहे। उनके साथ सिरमौर एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश सिंह चौहान, के डी चौहान उपाध्यक्ष, मयंक शर्मा ऑर्गेनाइजर, जय प्रकाश शर्मा और केशव जतिन आदि भक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता स्थल सेक्टर 16 स्टेडियम, चंडीगढ़ और कैम्पस रहेगा। कुल 8 टीमें भाग ले रही है। लीग मैच होंगे और प्रति टीम 3 मेच खेलेगी। लीग मैच कैंपस ग्राउंड में होंगे। सेमीफाइनल मैच शनिवार को सेक्टर 16 स्टेडियम चंडीगढ़ में होंगे तथा फाइनल मैच सेक्टर 16 स्टेडियम, चंडीगढ़ में नाइट मैच

होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे खिलाडियों के लिए जलपान की व्यवस्था रहेगी। पेशेवर अंपायर और पेशेवर स्कोरर रहेंगे। CricHeroes ऐप पर ऑनलाइन स्कोरिंग होगी। सुपर-सब की अनुमति होगी अर्थात टीमें 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकती हैं। एनएसआई शीर्ष गुणवत्ता वाली सफेद गेंदों का उपयोग किया जाएगा। हर मैच के लिए मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने जायेंगे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और अधिकतम छक्के, अधिकतम चौके लगाने वाले खिलाडियों को भी ट्राफी प्रदान की जाएगी। 
विजेता टीम को 11,000 रूपये कैश व ट्राफी सहित सभी 15 खिलाड़ियों को ट्राफी दी जाएगी। रनर-अप टीम को 5,100 रूपये कैश व ट्राफी सहित पदक सभी 15 खिलाड़ियों को दिये जायेंगे। नियम और शर्तों मे न्यूनतम आयु 20 वर्ष, किसी भी प्रोफेशनल प्लेयर्स को अनुमति नहीं है (पेशेवर क्रिकेट से 5 साल गैप अनिवार्य है), अन्यथा टीम को तत्काल प्रभाव से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक टीम 3 लीग मैच खेलेगी और दोनों पूल से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। मैच शनिवार और रविवार को होंगे। सेमीफाइनल मैच शनिवार को सेक्टर 16 स्टेडियम, चंडीगढ़ में होंगे। पूरा टूर्नामेंट अनुसूची अग्रिम (WhatsApp) में साझा किया जाएगा। सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नियम टूर्नामेंट के माध्यम से लागू होंगे। सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का मकसद खेलो को बढ़ावा और नशे की लत से यूथ को दूर करना है।

समापन पर दिखेगी सिरमौर की संस्कृति-

विशेष आकर्षण के तौर पर प्रसिद्ध हस्तियों को आमंत्रित करेंगे, जो कि सिरमौर के अलग-अलग रूप हैं, जो अपने असाधारण कौशल के कारण सफल है तथा हमें गर्व का अनुभव करवाते हैं। प्रतियोगिता के समापन पर 11 अप्रैल को एक विशेष रात होगी, हिमाचली नाटी, सिरमौरी कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय स्टेडियम सेक्टर 16 सीएचडी में एक अंतिम दिन समारोह, सिरमौर क्षेत्र के प्रसिद्ध गायकों द्वारा, दुनिया को हमारी संस्कृति, गरिमा और सिरमौर की विरासत को जानने का अवसर देंगे। अधिक जानकारी के लिए 7018177049 (मयंक शर्मा) 9877568318 (राजेन्द्र शर्मा) से संपर्क कर सकते हैं।