विद्युत लाईन पर पेड़ गिरने से बने दबाव के कारण पड़ा लोड़- ddnewsportal.com

विद्युत लाईन पर पेड़ गिरने से बने दबाव के कारण पड़ा लोड़- ddnewsportal.com

ढाब गांव मे ट्रांसफार्मर धराशायी 

विभाग बोला; विद्युत लाईन पर पेड़ गिरने से बने दबाव के कारण पड़ा लोड़, जमीन खिसकने से पेश आई घटना, ठेकेदार ने दुरूस्त कर दी है समस्या।

बीते रोज उपमंडल पांवटा साहिब के कांटी मश्वा पंचायत के ढाब गांव में सड़क के किनारे लगा विद्युत बोर्ड का ट्रांसफार्मर एकदम धड़ाम हो गया। पहली नजर मे स्वाभाविक ही सभी को लगा कि ठेकेदार के काम मे कोई कमी होगी तो ही ट्रांसफार्मर गिर गया है। लेकिन जब विद्युत बोर्ड की टेक्निकल टीम ने मौके पर पंहुचकर बारिकी से मुआयना किया तो पाया कि ट्रांसफार्मर गिरने का कारण कार्य मे गुणवत्ता की कमी नही बल्कि प्राकृतिक

आपदा है। विभाग के कार्यकारी सहायक अभियंता अरूणदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर ट्रांसफार्मर गिरने के कारणों की जांच की। तो पाया गया कि उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़ी विद्युत लाईन पर एक पेड़ की मोटी टहनी गिरि हुई है। जिसके प्रेशर से तारों मे खिंचाव आया और बारिश के कारण गीली और खिसकने वाली जमीन यह बोझ सहन नही कर पाई। जिस कारण ट्रांसफार्मर के पोल उखड़ गये। विभाग का कहना है कि उक्त एरिया मे वैसे भी कच्ची जमीन है। मानल रोड़ पर लगातार मिट्टी का खिसकना इसका उदाहरण भी है। स्थान को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि आसपास कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध नही हो पाया। इसलिए ट्रांसफार्मर सड़क किनारे लगाना पड़ा। अभी इस ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई नही दी गई थी। और ठेकेदार ने इसे अपने खर्चे पर दुरूस्त

कर दिया है। कार्य मे गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि यदि पोल ठीक से न दबाए होते तो जब तारें बिछाई गई तो उस समय लाईन कसने के लिए बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है, ट्रांसफार्मर उसी वक्त गिर जाता। लेकिन मौके पर देखने मे आया है कि विद्युत लाईन पर पेड़ की मोटी टहनी गिरने से बने दबाव और मिट्टी के खिसकने के कारण यह घटना हुई है। वहीं वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी ने बताया कि वह मौके पर जायेंगे। ट्रांसफार्मर की जगह को बदलने का बिकल्प भी देखा जाएगा। आसपास जमीन उपलब्ध हुई तो ट्रांसफार्मर की जगह बदल दी जाएगी।