Paonta Sahib: गर्म स्वेटर पाकर चहक उठे बहराल के छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब ने दी सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गर्म स्वेटर पाकर चहक उठे बहराल के छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब ने दी सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गर्म स्वेटर पाकर चहक उठे बहराल के छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब ने दी सौगात

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब द्वारा राजकीय उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय बरहाल में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर में वितरित की गई। एक सादे कार्यक्रम में राजकीय उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के 30 विद्यार्थियों को इस सर्दी के मौसम में वर्दी के

मुताबिक स्वेटर मिलने पर बच्चों ने रोटरी क्लब के पदाधिकारी को धन्यवाद कहा। रोटरी क्लब के प्रधान महेश खुराना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप आवश्यकता में है तो हम आपकी मदद कर रहे हैं, कल आप सक्षम बनोगे, तो आप कम से कम 20 लोगों की मदद करना। आपने मदद करने के स्वभाव को विकसित करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। कार्यक्रम की शुरुआत रेणू गोस्वामी ने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी का स्वागत से की।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने सभी रोटेरियन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में हमेशा आगे रहता है और हम विद्यालय परिवार की ओर से रोटरी क्लब को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। इस अवसर पर महेश खुराना अध्यक्ष रोटरी क्लब, महासचिव किशोर आनंद, रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता, रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, गंगा चौधरी, आशा शर्मा, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुदेश कुमार आदि मौजूद रहे।