Paonta Sahib: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में होगा आक्रोश रैली का आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में होगा आक्रोश रैली का आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में होगा आक्रोश रैली का आयोजन

बांग्लादेश में हिंदू समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार, हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के विरोध में जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता चंद शेखर ने की। बैठक में इस्कॉन मंदिर समिति, व्यापार मंडल समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म सभा, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अधिवक्ता परिषद, भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा विभिन्न समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया।


बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर 2024 (सोमवार) को पाँवटा नगर में एक आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली बांग्लादेश में हो रहे अन्याय, हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार, और मंदिरों में तोड़फोड़ व आगजनी के विरोध में हिंदू समाज की एकजुटता और मजबूती को प्रदर्शित करेगी।
यह रैली 16 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे शिव मंदिर धर्मशाला, बद्रीपुर से प्रारंभ होकर एसडीएम कार्यालय, पाँवटा साहिब तक जाएगी। यह रैली हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। समिति ने सनातनी और सामाजिक संगठनों से अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में इस आक्रोश रैली में भाग लें और हिंदू समाज के स्वाभिमान और न्याय के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें।