मस्तभोज: जामना स्कूल में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, शालिनी रही अव्वल  ddnewsportal.com

मस्तभोज: जामना स्कूल में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, शालिनी रही अव्वल  ddnewsportal.com

मस्तभोज: जामना स्कूल में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, शालिनी रही अव्वल 

गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में संविधान दिवस मनाया गया। यह आयोजन पाठशाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः कालीन सभा में दीप प्रज्वल करके किया गया। इसके पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मालवीय ने उपस्थित छात्रों को बताया कि आज हमारा संविधान दिवस है जिस कानून दिवस के नाम से भी जाना जाता है तथा उन्होंने संविधान की रचना एवं उसमें भारतीयों द्वारा दिए गए

योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उसके बाद अंतर सदनीय भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्मीबाई सदन से शालिनी विवेकानंद सदन से अनुज सरदार पटेल सदन से तमन्ना वह प्राची ने कल्पना चावला सदन से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई सदन की छात्रा शालिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। उसके बाद छात्र अनुज ने सभी उपस्थित छात्रों को संविधान सभा की प्रस्तावना पढ़कर सामूहिक

वाचन किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षावार कई छात्रों ने मौलिक कर्तव्य व नीति निर्देशक सिद्धांत और संविधान की प्रस्तावना को चार्ट में चित्रित करके सुंदर ढंग से सबके सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है। जिसमें सभी धर्म को समान महत्व दिया गया है और सभी मानवीय मूल्यों को समक्ष रखते हुए संविधान की रचना की गई है।