Paonta Sahib: मानदेय न मिला तो जायेंगी हड़ताल पर- आशा वर्कर्स ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मानदेय न मिला तो जायेंगी हड़ताल पर- आशा वर्कर्स  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मानदेय न मिला तो जायेंगी हड़ताल पर

आशा वर्कर्स की दो टूक, इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में एसडीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन

पाँवटा साहिब की आशा वर्कर्स ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनका मानदेय न दिया गया तो वह हड़ताल पर चली जाएंगी।
गुरुवार को इंटक सिरमौर के अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में आशा वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा से मिला और उन्हे ज्ञापन सौंपा। 
आशा वर्कर्स का कहना है कि उनको जनवरी माह से अभी तक मानदेय नहीं मिला। इससे आशा वर्कर में भारी रोष है। अप्रैल माह में आशा वर्कस ने अपने बच्चों की एडमिशन करवाने के लिए पैसे इधर उधर से उधार लेकर बच्चों की एडमिशन करवाई। कुछ आशा वर्कर ऐसी है जिनके घर में उनके सिवाये कोई भी कमाने वाला नहीं है। इससे उनको अपने घर का खर्च चलाने में बड़ी दिक्कत आ रही है।


इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने विनम्र निवेदन किया है कि आशा वकर्स का मानदेय जल्दी से जल्दी दिया जाये ताकि वह अपने घर का खर्च सुचारु रुप से चला सके। वहीं आशा वर्कस ने चेताया है कि एक सप्ताह के भीतर यदि उनका मानदेय नहीं दिया गया तो वह हड़ताल पर चली जायेंगी।