Paonta Sahib: कोणे दिया बबली धियाणी ताखे पुराणा नोटो हो... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोणे दिया बबली धियाणी ताखे पुराणा नोटो हो...
पाँवटा साहिब उपमण्डल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगो का पर्व, डीजे की धुनों पर शहर-गांव मे जमकर नाचे युवा, एक दूसरे को लगाया गुलाल
पांवटा उपमण्डल मे रंगों का पर्व होली बड़े ही हषोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व पर लोगों ने खूब मस्ती की। इस मौके पर जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया वहीं डीजे की धुनों पर जमकर नाटी और डांस किया।
"कोणे दिया बबली धियाणी ताखे पुराणा नोटो हो" पहाड़ी गाने सहित युवा ‘होली खेले रघुवीरा अवध मे होली खेले’, ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे’ ‘रंग लगा दे रे मोहे अंग लगा दे रे’ आदि गानों पर भी युवा जमकर थिरकते नजर आए। इस बार भी पांवटा उपमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों मे होली पर्व पर म्यूजिक सिस्टमों से चल रहे गानों पर युवा खूब थिरके। नगर परिषद कार्यालय परिसर मे नगर परिषद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया
जिसमें विधायक सुखराम चौधरी सहित एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा सहित नप चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर पार्षद, कर्मचारी और मीडिया के लोग मौजूद रहे। यहां पर भी डीजे की धुनों पर सभी ने नाटी और डांस किया। ऐसा ही गांव के परिवेश मे भी देखने को मिला। पांवटा उपमण्डल मे रंगों का पर्व होली बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर युवाओं और महिलाओं की टोली रंगों के साथ हर गली व चौराहे पर निकली तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
पांवटा शहर के सभी वार्ड़ों मे युवा टोलियों मे निकले तथा एकदूसरे पर गुलाल लगाया गया। यहां की आर्दश काॅलोनी, बैंक काॅलोनी, दुर्गा कालोनी, एकता कालोनी, बद्रीपुर, आदि स्थानों पर जमकर होली मनाई गई।
इसके साथ साथ गिरिपार क्षेत्र के कफोटा उपमंडल मे भी होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। दुगाना, शिल्ला, कमरऊ, कांडो, बोकाला, डाबरा आदि स्थानो से युवा बड़ी संख्या मे कफोटा कस्बे मे पंहुचे तथा ढोल की थाप पर नाचगाना करके एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया गया। हृदय राम पुंडीर,
अनिल कुमार, ज्ञान चौहान, सुरेश ठाकुर, सुनील पुंडीर, कुलदीप सिंह, मनीष चौधरी, राजीव पुंडीर आदि ने बताया कि इस बार होली मे कफोटा कस्बे मे युवाओं ने सेंकड़ों की तादात मे इक्टठे होकर खूब मस्ती की। इस दौरान पहाड़ी गानों की धुनों पर युवाओं ने जमकर नाटी डाली। गोर हो कि पाँवटा साहिब में इस बार
पुलिस की विशेष टीमे हुड़दंगियों पर नजर बनाए हुए थी जिस कारण इस बार कम ही हुड़दंगी नजर आए। लोगों ने स्नेह, भाईचारे और रंगो के इस पर्व को खूब धूमधाम से मनाया।