Paonta Sahib: आयोम वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षण से सिरमौर में लोगों को मिलेगा नया भविष्य ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आयोम वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षण से सिरमौर में लोगों को मिलेगा नया भविष्य
आयोम वेलफेयर सोसाइटी, जो 19 वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी है, ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दो अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत की। इन कार्यक्रमों में से एक भेड़ेवाला में आयोजित किया गया, जहाँ रसायन एवं घरेलू सामग्री जैसे नमकीन आदि बनाने के प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा। वहीं, दूसरा कार्यक्रम सिंघपुरा में महिलाओं को बुनाई के कौशल से लैस करने हेतु प्रारंभ किया गया है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अवधि 3 से 7 दिनों के बीच निर्धारित की गई है।
इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत में आयोम वेलफेयर सोसाइटी के सचिव प्रेरित मानसिंह, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की प्रमुख नितिका जिया लाल धीमान, हिमाचल प्रदेश की स्टेट प्रमुख सिमरत अरोरा, रेखा धीमान एवं हिमाचल की टीम से नवीन शर्मा, नंदिता चौहान, विशाल ठाकुर और कोहली की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रमों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। विशेष रूप से सिंघपुरा की प्रिन्सी कोहली और भेरेवाला स्कूल की प्रिंसिपल अरविंदर कौर का इस पहल में पूर्ण योगदान रहा।
प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सभी सामग्री आयोम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षित की जाने वाली 127 प्रतिभागी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक किया गया और निशुल्क सेनेटरी पैड्स वितरित किए गए।
इस वित्तीय वर्ष में, कोर्बर फार्मा के सहयोग से आयोम वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी पहलों को और सशक्त किया। आयोम ने हिमाचल में करीब 600 पुरुषों एवं महिलाओं में आत्मविश्वास, गरिमा और अधिकारिता को बढ़ावा दिया तथा उन्हें अपनी आजीविका कमाने के अवसर प्रदान किए। आयोम वेलफेयर सोसाइटी का यह सहयोग अत्यंत सराहनीय है।