Shillai: मेडिकल छात्रों ने किया मशरूम फार्म का शैक्षणिक भ्रमण, जाना कैसे होता है उत्पादन ddnewsportal.com

Shillai: मेडिकल छात्रों ने किया मशरूम फार्म का शैक्षणिक भ्रमण, जाना कैसे होता है उत्पादन ddnewsportal.com

Shillai: मेडिकल छात्रों ने किया मशरूम फार्म का शैक्षणिक भ्रमण, जाना कैसे होता है उत्पादन 

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई राजकीय महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा मेडिकल के  छात्रों के लिए कांडो भाटनोल स्थित "पुंडीर एग्रो एंड  मशरूम फार्म" में एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। दौरे का उद्देश्य छात्रों को मशरूम खेती के तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव जो कि कौशल विकास

पाठ्यक्रम का मुख्य हिस्सा है, टिकाऊ कृषि और कृषि उद्योग में इसके महत्व से अवगत कराना था। मशरूम फार्म के मुखिया अतर सिंह पुंडीर तथा उनके सुपुत्र विजय पुंडीर ने छात्रों को मशरूम का महत्व बताते हुए मशरूम फार्मिंग की  महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह दौरा सहायक आचार्या सुजाता खमन तथा  सहायक आचार्या रीबा ठाकुर की उपस्थिति में हुआ।