HP Weather Update: मॉनसून की विदाई का आया वक्त! पढ़ें कब है हिमाचल से रवानगी की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: मॉनसून की विदाई का आया वक्त! पढ़ें कब है हिमाचल से रवानगी की संभावना...  ddnewsportal.com

HP Weather Update: मॉनसून की विदाई का आया वक्त! पढ़ें कब है रवानगी की संभावना...

हिमाचल प्रदेश से मॉनसून की विदाई अब होने ही वाली है। मौसम विभाग ने मानसून रवानगी का समय बता दिया है। मौसम विभाग ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में मानसून के उतरने की संभावना जताई थी और अब दो दिन के येलो अलर्ट के बाद आगामी पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने की संभावना है। इसका असर प्रदेश के तापमान पर पड़ेगा। मानसून की विदाई के साथ ही यह पल

पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग के लिए राहत भरा रहने वाला है। तीनों ही विभागों को बारिश की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फिलहाल, प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान बारिश का सबसे बड़ा असर मंडी जिला में देखने को मिला है। यहां जोगिंद्रनगर में 80 मिलीमीटर बारिश हुई है। पालमपुर में 50 मिमी, देहरागोपीपुर में 30 मिमी, शिमला, सोलन, नादौन और धर्मपुर में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान इक्का-दुक्का स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।