महिलाएँ लौटाएंगी सिलेंडर....... 10 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
महिलाएँ लौटाएंगी सिलेंडर.......
10 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
विकास में जन-जन का योगदान: सीएम
मोदी ने बहाल किया विशेष दर्जा: अनुराग
कांग्रेस ने नहीं सोंचा गरीबों का: जयराम
चुनाव से पहले 205 डॉक्टरों की भर्ती
ओलंपिक खिलाड़ी AAP में शामिल
कैबिनेट की बैठक इस डेट को प्रस्तावित
71 करोड़ से गिरि का तटीयकरण: महेंद्र
पाँवटा के विकास को नई दिशा: सुखराम
अजौली में 160 ट्यूबवेल का शिलान्यास
हेलिकॉप्टर फिजूलखर्ची पर बलदेव का जवाब
युवा नेता सुनील की समर्थन यात्रा शुरू
मौसम: दो दिन का येलो अलर्ट जारी
सिरमौर जिला में आज 02 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- 71 करोड़ रुपए से होगा गिरी नदी के दोनो तरफ तटीयकरण: महेंद्र सिंह
जल शक्ति मंत्री ने नारीवाला में 10 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 160 ट्यूबवेल का किया शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में गिरी नदी के दोनो ओर तटीयकरण के लिए लगभग 71 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति करवाई जाएगी
जिससे 3000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जल शक्ति मंत्री ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजौली के गांव नारीवाला में 10.22 करोड़ रुपए की लागत से 7 इंच के 160 ट्यूबवेल का विधिवत रूप से शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र की 874 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यमुना नदी किनारे बाढ़ नियंत्रण के लिए 250 करोड़ की योजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में किसानों की भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 2000-2000 हेक्टेयर भूमि के हिसाब से विस्तृत कार्य योजना तैयार कर
स्वीकृति हेतु भेजें ताकि किसानों को मौसम आधारित वर्षा पर निर्भर न रहना पड़े और उन्हें सिंचाई की माकूल सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए 50 हैंडपंप का काम जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए और 100 ट्यूबवेल लगाने के लिए विस्तृत कार्य योजना जल्दी तैयार करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने करतारपुर के लोगों की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए ओवरहेड टैंक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र किसानों का क्षेत्र है और इस वर्ष बारिश की कमी से धान की फसल में हुए नुकसान के आंकलन के लिए गिरदावरी करवाई जा रही है और रिपोर्ट प्राप्त होते ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
2- वर्तमान सरकार ने पाँवटा के विकास को दी नई दिशा: सुखराम चौधरी
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई दिशा दी है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र को 2 सब तहसील,10 पटवार वृत, कानूनगो वृत, पुरुवाला में जल शक्ति उपमंडल और अनेको सिंचाई व पेयजल योजनाएं दी हैं। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में 7 इंच के 460 ट्यूबवेल लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 54 ट्यूबवेल स्वीकृत किए हैं जिनमें से 27 लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 40 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र किसानों का क्षेत्र है और यहाँ किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए मुफ़्त ट्यूबवेल कनेक्शन 6.87 करोड़ रुपए की लागत से उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त किसानों को सिंचाई के लिए बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दी जा रही है। इस
अवसर पर पूर्व विधायक पांवटा साहिब फतेह सिंह महरालू ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जल शक्ति मंत्री का पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का यह तीसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि आज जल शक्ति मंत्री ने इस क्षेत्र को 10 करोड़ रुपए की लागत से 7 इंच के 160 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया है जिससे क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा। उन्होंने किसानों को नई तकनीकों से रूबरू करवाने के लिए प्रशिक्षित करने के और अधिक कदम उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता अंजू, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जसवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद सहित उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शमशाद अली, प्रदेश महामंत्री आरिफ अली, महामंत्री भाजपा राकेश महरालू विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
3- नौहराधार: धार्मिक स्थल चूड़धार को बनने वाले ट्रेकर रूट का औचक निरीक्षण।
सरकार विकास की दृष्टि से कई योजनाएं चलाती हो मगर धरातल पर उतरते हुए अनियमितताओं के चलते उसमे भारी खामियां आ जाती है जिससे काम की गुणवत्ता के कारण योजनाएं ज्यादा समय तक नहीं चल पाती। ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा नई राहें"नई मंजिले" के तहत च आई गई है। योजना के अंतर्गत नौहराधार से धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए करीब 1 करोड़ 48 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा ट्रेकर रूट का निर्माण कार्य पिछले लगभग एक वर्ष से किया जा रहा है। मानकों के कथित विपरीत कार्य होने की शिकायत पर शनिवार को अधिकारियों ने इस ट्रेकर रूट का निरीक्षण किया। बताते चलें कि इस ट्रेकर रूट में लगने वाली कथित घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने का मामला संज्ञान में आने पर इसके बाद स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर ठीक से कार्य न करने की शिकायत की। जब सीएम हेल्पलाइन पर भी त्वरित कार्यवाही नही की गई तो उपायुक्त सिरमौर को भी शिकायत की गई जिसका संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सिरमौर ने अधिकारियों की एक टीम गठित की। उपायुक्त सिरमौर ने शनिवार को अधिकारियों को भेजकर जांच के निर्देश
दिए। इसी के चलते शनिवार को एसडीएम डाक्टर विक्रम नेगी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन अधिकारी नाहन राजीव मिश्रा, लोक निर्माण विभाग एक्सियन डिजाईन नाहन वीके अग्रवाल, तहसीलदार नौहराधार अरुण शर्मा, एक्सियन संगड़ाह आरके शर्मा, तथा एसडीओ नौहराधार खजान सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी नौहराधार रमेश, वन रक्षक दलीप सिंह व चूड़ेश्वर सेवा समिति पदाधिकारी द्वारा ट्रेकर रूट का ओचक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 10 अक्तूबर 2021 को चूड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार के पदाधिकारियों ने इस रूट का निरीक्षण किया था तथा साथ में इनके द्वारा कार्य सही प्रकार से न करने हेतु शिकायत दर्ज की गई। उस दौरान पता चला कि रास्ते का निर्माण कार्य सही नही चला है। अखबारों व सोशल मीडिया पर भी समाचारों को प्रकाशित किया गया। मगर लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिसके
चलते क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन व उपायुक्त सिरमौर को शिकायत भेजी। बता दें कि क्षेत्र के लोग चूड़धार में स्थित शिरगुल महाराज को कुलिष्ट के साथ साथ बहुत ज्यादा मानते है। दूसरी तरफ नौहराधार के रास्ते से होकर हिमाचल के ही नही अपितु बाहरी राज्य के हजारों की संख्या में श्रदालु दर्शन करने पंहुचते है। यदि इस पर्यटक स्थल व धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए ट्रेकर रूट पर निर्माण कार्य सही होता है तो पर्यटक व श्रदालुओं को जाने में सुविधा के साथ साथ रास्ता न भटकने के कम ही चांस होगे। इसी लिए क्षेत्र के लोग इस ट्रेकर रूट का सही कार्य करवाना चाहते है। उधर एसडीएम संगडाह डाक्टर विक्रम नेगी ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा एक कमेटी गठित कर निरीक्षण करने के लिए भेजा गया। इन्होंने बताया कि पर्यटक की दृष्टि से नौहराधार से चूड़धार के लिए नई राहें नई मंजिलें के तहत 1.48 करोड़ की राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा ट्रेकर रूट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यदि कोई कार्य में खामियां पाने पर उक्त ठेकेदार से मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। बाकि पूरा कार्य देखने पर रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त सिरमौर को भेजी जाएगी। उधर शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्य में जहा कमी होगी वहां मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। इनका कहना है कि सही कार्य करने पर ही हमे संतुष्टि होगी। हम लोग फिर कार्य देखने चूड़धार तक जाएंगे।
4- वामन द्वादशी मेला सराहां की आखिरी सांस्कृतिक संध्या रही कुलदीप शर्मा के नाम।
जिला सिरमौर के प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला की गत दिवस सराहां में आयोजित आखिरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायक कुलदीप शर्मा के नाम रही। कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा राखी गौतम और राज ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सांसद लोकसभा एवं अध्यक्ष भाजपा सुरेश कश्यप सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सराहां का वामन द्वादशी मेला स्वरूप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजन
समिति को बधाई देते हुए कहा कि पच्छाद क्षेत्र का यह मेला अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मेले की सांस्कृतिक संध्या को देखने और सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमें अपनी संस्कृति और विरासत से जुड़े रहने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, एसडीएम सराहां डॉ संजीव धीमान व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार रुपये दिए गए और उपविजेता को 31 हजार रुपये की नकद पुरस्कार दिया गया। महिला कुश्ती बराबरी पर छूटी।
5- मंडलायुक्त शिमला करेंगे सिरमौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा।
जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2022 की अहर्ता तिथि के दौरान पुनरीक्षण की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु मंडलायुक्त शिमला को मतदाता सूची प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्य 1 अक्तूबर 2022 की अहर्ता तिथि के आधार 16 अगस्त से 10 अक्तुबर 2022 तक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंडलायुक्त जिन्हें मतदाता सूची प्रेक्षक नियुक्त किया गया है वह इस विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त हो रहे दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवत्ता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, व आयु वर्ग वार पंजीकरण में अन्तर को कम करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप किये जा रहे कार्यों का प्रेक्षण करेंगे तथा पाई गई विसंगतियों के निवारण हेतु निर्देशित करेंगे। पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रेक्षक 3 क्षेत्रीय दौरे करेंगे व पहले दौरे में विद्यमान सांसदों, विधायकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी राजनैतिक दल अथवा सर्व साधारण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के संदर्भ में यदि कोई विषय प्रस्तुत करना हो तो वह मतदाता सूची प्रेक्षक के दूरभाष न. 0177-2625041, मंडलायुक्त कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं। मतदाता सूची प्रेक्षक (मंडलायुक्त शिमला) 12 सितम्बर को निर्वाचन क्षेत्र पच्छाद के उप मंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय पच्छाद स्थित सरांहा में सांय 4.30 बजे से 5.00 बजे तक मिलेंगे। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नाहन निर्वाचन क्षेत्र के तहत उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में सांय 3.00 बजे से सांय 3.30 बजे तक तथा पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के तहत 27 सितम्बर को उप मंडल अधिकारी (ना.) पांवटा साहिब कार्यालय में सांय 4.30 बजे से 5.00 बजे तक मिल मिलने के लिए उपलब्ध होंगे।
राजनैतिक:-
6- शिलाई: पेशियों के लिए हेलिकॉप्टर से दिल्ली जाना था फिजूलखर्ची: बलदेव
खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दिल्ली पेशी भुगतने के लिए जाते थे, वो फिजूलखर्ची को लेकर बीजेपी सरकार को ज्ञान न दे। विक्रमादित्य सिंह और मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता हर समय लोन को लेकर बात करते हैं, लेकिन वो यह नहीं बताते कि 2017 में जब कांग्रेस सरकार की विदाई हुई तो हिमाचल प्रदेश पर 47 हज़ार करोड़ से ज्यादा का कर्जा छोड़ गए। वीरभद्र सरकार ने 2012 से लेकर 2017 तक रिकॉर्ड 28 हज़ार करोड़ से ज्यादा कर्ज लिया। जबकि उस समय तो कोविड जैसी वैश्विक महामारी भी नहीं थी। बलदेव तोमर ने मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य और कांग्रेसी नेताओं से पूछा कि वो बताएं कि सामान्य परिस्थितियों में भी इतना ज्यादा लोन लेने के बाद भी कांग्रेस सरकार आम लोगों के लिए तो एक भी योजना नहीं चला सकी। फिर कांग्रेस ने पैसे कहां खर्च किए। कांग्रेस सरकार के समय न तो आम जनता के निशुल्क इलाज के लिए हिमकेयर योजना थी और न ही सहारा। कांग्रेस सरकार में निशुल्क गैस कनेक्शन देने के लिए न तो गृहिणी सुविधा योजना और न ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वावलंबन योजना । खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा
कि कांग्रेस सरकार के समय केवल 4 लाख 13 हज़ार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती थी और केवल 450 करोड़ ही खर्च होते थे। आज जयराम सरकार में 7 लाख 20 हज़ार 500 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है और हर साल 1300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या आम लोगों की सामाजिक सुरक्षा पर पैसे खर्च करना फिजूल खर्ची है। बलदेव तोमर ने कहा कि वर्तमान बीजेपी में सरकार हिमकेयर, सहारा, गृहिणी सुविधा योजना, शगुन और स्वावलंबन जैसी योजनाओं पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है और लाखों लोगों तक इसका लाभ पहुंचा है। बलदेव ने कहा कि कांग्रेस बताए वो इतना भारी कर्ज लेने के बाद भी न तो आम लोगों के लिए कोई योजना चला सकी न ही कर्मचारियों के मुद्दे सुलझा सकी। तो फिर पैसा आखिर गया कहां? वर्तमान जयराम सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को नया वेतनमान दिया। कांग्रेस सरकार के समय चले आ रहे कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों के मामलों को हल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यदि हिम्मत है तो वो आंकड़ों के साथ बात करे कि उन्होंने अपनी सरकार के समय क्या काम किए।
7- पाँवटा साहिब: सुनील चौधरी ने शुरू की समर्थन यात्रा।
चुनावी सरगर्मियों के बीच पांवटा विधानसभा से चुनावी रणक्षेत्र में उतरने की घोषणा के बाद बाहती युवा नेता सुनील चौधरी ने कोटडी व्यास पंचायत से देर रात समर्थन यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि उन्हें गांव की महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का पूरा समर्थन मिला। सुनील चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पांवटा विधानसभा में सबसे विकराल समस्या स्वास्थ्य व युवाओं की बेरोजगारी को लेकर है। पांवटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र है जिसमें तीन सौ से अधिक निजी उद्योग स्थापित किए गए हैं। उसके बावजूद भी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा
रहा है। अस्सी प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की शर्त पर स्थापित किए गए इन उद्योगों में केवल मात्र तीस से चालीस प्रतिशत ही युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, जो कि पांवटा के लोगो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सुनील चौधरी ने कहा कि अगर पांवटा क्षेत्र का सेवक के रूप में उन्हें नेतृत्व करने का अवसर मिलता है तो सबसे पहले स्वास्थ्य, रोजगार व सरकारी शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में कार्य के जाएगा वार्ड सदस्य विद्या देवी ने कहा कि आज क्षेत्र को एक युवा नेतृत्व की आवश्यकता है जिसके लिए हम समस्त ग्रामवासियों की तरफ से चुनाव के लिए समर्थन की घोषणा करते हैं। स्थानीय निवासी हंसराज, मुलखराज ने कहा की वर्तमान समय में राजनीति कुछ एक लोगो के इर्द गिर्द घूूम रही हैं जो वर्तमान विधायक व ऊर्जा मंत्री से लोगो को मोहरा बना कर खुद को ही समृद्ध करने में जुटे हुए हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को को स्वयं ही युवा पीढ़ी को नेतृत्व सौंप देना चाहिए। इस मौके पर वार्ड सदस्य विधा देवी, नरेश चौधरी, हंसराज, राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जगत राम, मुकेश कुमार, रामपाल, सुमेर कुमार, प्रेम कुमार, गीता देवी, शीला देवी, प्रेमकौर सहित युवा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- प्रदेश को विकास की बुलंदी तक पहुंचाने में जन-जन का योगदान: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रमों की कड़ी में आज ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर बनेहड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने इन 75 वर्षों के दौरान प्रदेश को मज़बूत और अग्रणी बनाने के लिए प्रत्येक हिमाचली के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश ने विकास में जो बुलंदी हासिल की है उसे भव्य तरीके से मनाने एवं इस उपलब्धि में योगदान देने वाले प्रदेशवासियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल कांग्रेस नेताओं रास नही आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस ऐतिहासिक आयोजन में भी राजनीतिक लाभ देख रहे हैं, जो इन नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इन वर्षों में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है और इसका श्रेय प्रत्येक हिमाचली और पिछली सरकारों के सशक्त नेतृत्व को जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने वाला है। सरकार का यह कार्यकाल समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के उद्देश्य से शुरू की विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं के लिए स्मरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दैनिक वेतन भोगियों की दिहाड़ी 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है और पेरावकर्ज को आर्थिक राहत प्रदान करते हुए उनके मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रेणियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है और इस योजना पर पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान सरकार 1300 करोड़ रुपये से अधिक वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकारों ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में विकास की गति निर्बाध जारी रहे। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्वीकृत किया गया है, जो पूरे प्रदेश विशेष रूप से ऊना जिले के लिए वरदान साबित होगा। इस परियोजना के माध्यम से राज्य के 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
राजनैतिक:-
2- गरीबों-कमजोर वर्गों के कल्याण के प्रति कांग्रेस ने नही दिया कोई ध्यान: सीएम
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों को सहारा योजना के अन्तर्गत 3000 रुपये प्रतिमाह, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की लड़की को 31000 रुपये, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर
रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली भी प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जहां एक ओर राज्य सरकार के इन कल्याणकारी निर्णयों का भी विरोध करते हुए प्रदेश सरकार पर लोगों को मुफ्त की आदत डालने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब यही नेता दस गारंटी दे रहे हैं और सत्ता में आने के पश्चात 300 यूनिट निःशुल्क बिजली देने का भी वादा कर रहे हैं।
3- प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के विशेष श्रेणी दर्जे को किया बहाल: अनुराग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में था उस समय देश के प्रधानमंत्री ने न केवल इस संकटकाल में प्रभावी ढंग से इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने
भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और जीवंत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच संकल्पों को आत्मसात करने का भी आह्वान किया। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राज्य को दिए गए विशेष श्रेणी के दर्जे को समाप्त किया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष श्रेणी दर्जे को बहाल किया और विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं में केंद्र-राज्य की 90ः10 हिस्सेदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए बल्क ड्रग पार्क संपूर्ण राज्य और विशेष रूप से ऊना जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शीघ्र ही रेल नेटवर्क को सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने गगरेट में एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा की जिसे दो वर्ष के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
4- प्रदेश की महिलाएं पीएम मोदी की मंडी रैली के दौरान गैस सिलिंडर करेंगी वापस: अलका
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा है कि भाजपा ने उज्जवला गैस योजना के तहत महिलाओं को सिलिंडर तो दे दिए लेकिन इन्हें महंगा कर आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है। प्रदेश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली के दौरान अपने गैस सिलिंडर वापस करेंगी। प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि या तो इन सिलिंडरों को वापस ले या इनका दाम कम करे। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए लांबा ने प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस निशा सिंह के बहाने राज्य सरकार पर महिलाओं से भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही थी।
आज हालात यह हैं कि आम महिला तो दूर राज्य की एक महिला आईएएस अधिकारी भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है। निशा सिंह यह कहने को मजबूर हो गईं कि यहां महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है, महिलाओं की सुनवाई नहीं है। कांग्रेस सरकार बनने पर हर माह पहली तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1,500-1,500 रुपये देने की गारंटी भी लांबा ने दोहराई। उन्होंने इस मौके पर एक फार्म भी जारी किया। महिलाएं इस फार्म में दिए कोड को मोबाइल फोन से स्कैन कर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह कांग्रेस की गारंटी उनके पास चली जाएगी। इसका रिकॉर्ड भी रहेगा।
5- छह बार के ओलंपिक खिलाड़ी शिवा केशवन AAP में शामिल।
हिमाचल प्रदेश मनाली के छह बार के ओलंपिक खिलाड़ी तथा शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ल्यूज खिलाड़ी रहे शिवा केशवन राजनीति में उतर आए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। मनाली के वशिष्ठ निवासी शिवा केशवन ने कहा खेलों को बढ़ावा देने को लेकर ही वो राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे युवाओं से प्रेरित होकर
उन्होंने भी पार्टी का दामन थामा है। शिवा केशवन ने पहली बार 1998 में शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया तथा 2018 शीतकालीन ओलंपिक उनके जीवन का अंतिम ओलंपिक था। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन ने कहा कि नेता बनना उनका मकसद नहीं है। आम आदमी पार्टी में रहकर प्रदेश सहित देश में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं।
शिवा ने कहा खेलों को बढ़ावा देने को लेकर बेहतर नीति तैयार कर वह भाजपा सहित कांग्रेस सरकार के पास गए। लेकिन दोनों सरकारों ने ने उनकी अनदेखी की और नीति को नजर अंदाज कर दिया। उन्होंने कहा वह टिकट के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ता बनकर प्रदेश में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं।
कर्मचारी समाचार:-
6- लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को जारी होगा एरियर, कैबिनेट की बैठक 15 को प्रस्तावित।
हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पैंशनर्स को को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त का भुगतान कब किया जाएगा, इस बारे जल्द तिथि तय होगी। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 15 सितंबर को प्रस्तावित है। इसमें कर्मचारियों और पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की तारीख तय हो सकती है। सरकार ने एरियर देने के लिए 2500 करोड़ का ऋण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी माह लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर जारी हो जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,500 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है। बीते गुरुवार को वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेज दिया है। प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भर्ती किया जाना है। मंत्रिमंडल की बैठक में भर्ती के नियमों को मंजूर किया जाएगा। हिमाचल में हजारों पशु लंपी स्किन की चपेट में आ रहे हैं। सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है। इसको लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा हिमाचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसीलों को तहसील का दर्जा दिए जाने का मामला भी बैठक में जाएगा। बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं को भी बैठक में मंजूरी दी जाएगी।
7- महासंघ का एसएमसी अध्यापकों के अनशन से नहीं कोई लेना देना।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कहा है कि एसएमसी अध्यापकों के अनशन से महासंघ का कोई लेना देना नही है। न ही उनकी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ या हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ से सम्बन्धता है। महासंघ के प्रान्त महामंत्री डॉ
मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रख रहे हैं। एसएमसी अध्यापकों की मांग से मुख्यमंत्री भली भांति वाकिफ है। हमने एसएमसी अध्यापको के लिए छुट्टियां सहित सैलरी में बढ़ोतरी की मांग की है, जिसे पूरा करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।
8- चुनाव से पहले आयुष विभाग में 205 डॉक्टरों की भर्ती।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आयुष विभाग में 205 डॉक्टरों की भर्ती होगी। इनमें 105 पद कमीशन और 100 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। सरकार ने बैचवाइज पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन दिनों दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द मेडिकल अफसरों के नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। प्रदेश में अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट के हवाले हैं। ये पद भरने से डॉक्टरों की कमी दूर होगी। इन डॉक्टरों की तैनाती छह जिलों में की जाएगी। इनमें शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में एलोपैथी और आयुष विभाग में लंबे समय से डॉक्टरों के पद रिक्त हैं। एलोपैथी में पहले ही पांच सौ डॉक्टरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अटल विश्वविद्यालय मंडी ने पहले ही 300 डॉक्टरों के पदों के लिए साक्षात्कार लिए हैं, जबकि अन्य 200 कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। इसी तरह अब आयुष विभाग में भी डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग में डॉक्टरों के पद भरने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द स्वास्थ्य केंद्रों में इनकी तैनाती की जाएगी।
अन्य:-
9- मुख्यमंत्री ने दिवंगत प्रवीण शर्मा के परिजनों से संवेदनाएं कीं व्यक्त।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिमुडा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के घर पर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कीं। प्रवीण शर्मा का पिछले महीने की 4 तारीख को ऊना जिले के अंब में निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक बलबीर चौधरी भी मौजूद रहे।
10- मौसम अपडेट: प्रदेश के लिए दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी।
हिमाचल प्रदेश के लिए दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 14 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। लोगों भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। प्रदेश
में 16 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
वहीं, नगरोटा बगवां में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिली रही। नगरोटा बगवां उपमंडल की मूमता पंचायत में शनिवार को बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सीमा रानी पत्नी राजिंद्र कुमार अपनी सास, जेठ और जेठानी के साथ खेत में घास लाने गई थी। वापस घर आते समय बिजली गिरने से चारों अचेत होकर गिर गए। बाद में अन्य लोगों को तो होश आ गया, लेकिन सीमा बेहोशी की हालत में रही। परिवार वालों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-