26 और 27 को पांवटा के इन इलाकों मे बिजली बंद ddnewsportal.com

26 और 27 को पांवटा के इन इलाकों मे बिजली बंद
मुरम्मत कार्य के चलते बोर्ड ने लिया शट-डाउन, सहयोग का किया आह्वान।
पांवटा साहिब में 26 और 27 सितम्बर को मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिषासी अभियंता विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब
अजय चौधरी ने बताया कि 26 सितम्बर को पांवटा साहिब का सब स्टेशन 11केवी अस्पताल फीडर तथा 11केवी पांवटा फीडर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा। जिस कारण मुख्य बाजार पांवटा साहिब, बद्रीपुर, वार्ड नंबर 5 यमुना विहार कॉलोनी, अनाज मंडी, शमशेरपूर, शिवा कॉलोनी, नियर वेटरनरी हॉस्पिटल, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस स्टेशन, तहसील ऑफिस, इंदिरा मार्केट, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कंपलेक्स, गीता भवन और सरकारी
आवास सहित गोविंदघाट और भांटावाली में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके साथ ही 27 सितम्बर रविवार को 11केवी विश्वकर्मा फीडर और 11केवी देवीनगर फीडर में भी मरम्मत का कार्य चलेगा। इससे बैंक काॅलोनी, शमशेरपूर, वाई प्वायंट, वीआईपी रिजार्ट, पाल हवेली, बांगरण चौक, एसबीआई एडीबी, एकता काॅलोनी, मोगीनंद, बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट, देईजी साहिबा, कृपालशिला में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है।