Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन स्कूल के विद्यार्थी पार्थ की ऐतिहासिक उपलब्धि, साइंस ओलंपियाड में देशभर में डंका... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन स्कूल के विद्यार्थी पार्थ की ऐतिहासिक उपलब्धि, साइंस ओलंपियाड में देशभर में डंका...
शिक्षा व अन्य गतिविधियों में नित नये आयाम स्थापित करने वाले पाँवटा साहिब के प्रतिष्ठित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इस बार स्कूल के छात्र पार्थ शर्मा ने रचा नया इतिहास रच डाला है। स्कूल प्रिंसिपल गुरविंदर कौर चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा के पार्थ शर्मा ने पूरे देश स्तर पर आयोजित होने वाली नेशनल लेवल साइंस ओलंपियाड (NLSO ) में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह एक महान उपलब्धि है।
उधर, विद्यालय की प्रार्थना सभा में जब प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि की घोषणा की तो चारों ओर हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने पार्थ शर्मा को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई है।