पीठ पर उठा ली बाईक....... 20 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

पीठ पर उठा ली बाईक.......
20 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
लाईव आत्महत्या, एसडीएम कार्यालय की घोषणा, भूस्खलन ने बना दिया बाहुबली, कुल्लू पर विकास की बरसात, दो दिन मे 11 लाख पौधारोपण, कैबिनेट परसों, गांव मे करंट, सीटू लाल, ईद मुबारक, 11 जुआरी दबोचे और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
(हिमाचल)
1- मुख्यमंत्री ने किए 234 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 234 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने 44.60 करोड़ रुपये लागत की 12 विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं, जिसमें 3.35 करोड़ रुपये की लागत से निरमंड में
निर्मित बस अड्डा, 5.77 करोड़ रुपये की लागत से अरसू-कुंडाकोड सड़क, 7.26 करोड़ रुपये की लागत से विकास खण्ड निरमंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी, तुनान, पोशना, बाहवा, खरगा और कुशवा गांवों के लिए जलापूर्ति योजना, विकास खण्ड आनी के तहत 4.71 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत शिल्ली, गमोघ, लोट, दुराह की शेष बस्तियों के लिए (एनसी,पीसी) उठाऊ पेयजल योजना, 3.55 करोड़ रुपये की लागत से विकास खण्ड आनी के अन्तर्गत सीवी फ्रानाली, डिंगीधार और बियुंगल की शेष बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना, 1.87 करोड़ रुपये की लागत से देवथन, थारवी सड़क, 5.60 करोड़ रुपये की लागत से शारू कपटी सड़क, 9.15 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन निरमंड, 51 लाख रुपये की लागत से कल्याण भवन आनी, 60 लाख रुपये की लागत से वन विश्राम गृह पनेऊ, 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित निरीक्षण कुटीर चुनागई और 1.98 करोड़ रुपये की लागत से धनुधार में 22 केवी कंट्रोल प्वाइंट के उद्घाटन शामिल हैं। जय राम ठाकुर ने 189.20 करोड़ रुपये की लागत की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इसमें विकास खण्ड निरमंड में 27.58 करोड़ रुपये की लागत से कुर्पण खड्ड के वाम तट पर विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्धन का कार्य, 11.60 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना कुर्पण कूहल के कमांद विकास क्षेत्र के निर्माण कार्य, विकास खण्ड निरमंड में 2.37 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना नोर लांज के कमांद विकास क्षेत्र के निर्माण कार्य, विकास खण्ड निरमंड में 20.77 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना शानू, जटेहड़ का संवर्धन व पुनर्निर्माण, जलापूर्ति योजना निरमंड और जलापूर्ति योजना रैमू केदस, जलापूर्ति योजना चाटी, जलापूर्ति योजना बायल
धरोपा और जलापूर्ति योजना कोयल का संवर्धन व पुनर्निर्माण, विकास खण्ड आनी में सीवी कशाईगाड और बिशलाधार के अंतर्गत 2.28 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना कशाईगाड, डगेड़ के संवर्धन कार्य का शिलान्यास, विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत डिंगीधार में 3.20 करोड़ रुपये की लागत से बेहना खड्ड से शेगुबाग उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.78 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना खुन्न बांदल कोहिला कमांद के संवर्धन कार्य का शिलान्यास, विकास खण्ड निरमंड में 2.63 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना कोयल के कमांद विकास क्षेत्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास, विकास खण्ड आनी में 21.35 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना खनाग, जलापूर्ति योजना नगोट, पाली परकौट और जलापूर्ति योजना खादवी काफटी के संवर्धन एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने विकास खण्ड निरमंड में 17.69 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना राठीनाला, जलापूर्ति आपूर्ति योजना नागछो और जलापूर्ति आपूर्ति योजना निथर, देहरा तथा कठार का शिलान्यास किया। उन्होंने 6.85 करोड़ रुपये की लागत से दुराह से दवारच सड़क के स्तरोन्नयन, 1.12 करोड़ रुपये की लागत से विश्राम गृह आनी में छः अतिरिक्त कमरों, 55 लाख रुपये की लागत से कल्याण भवन निरमंड, 94 लाख रुपये की लागत से उप-कोषागार कार्यालय आनी के भवन, 1.55 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनाग, 66.62 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल आनी और 30 लाख रुपये की लागत से निरीक्षण कुटीर सराहर के शिलान्यास किए।
2- कैबिनेट की बैठक 22 जुलाई को, स्कूल-काॅलेज पर हो सकते हैं बड़े फैसले।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 22 जुलाई को दोपहर बाद राज्य मुख्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के परामर्श के लिए स्कूल आने की छूट मिल सकती है। कोचिंग सेंटरों को खोलने और शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों में 4000 से ज्यादा पदों को भरने पर भी मंथन होगा। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की
तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी। दो अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा होगी। उधर, केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत ढांचा फंड (सीआरआईएफ) में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 99.69 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पहली किस्त के रूप में जारी की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और उच्च मंत्रालय ने इस संबंध में हिमाचल सरकार को एक पत्र जारी किया है।
3- निरमंड मे उपमंडलाधिकारी कार्यालय।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के निरमंड में लोगों की सुविधा के लिए उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय खोलने की घोषणा की। वह आज कुल्लू जिला के निरमंड में 72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निथर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च विद्यालय दुराह और कुशवा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने, प्राथमिक विद्यालय देवारी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने, शावर में जल शक्ति विभाग का उप मंडल खोलने, ब्रौ से हनुमान घाट, रामपुर बाजार तक फुट ब्रिज का निर्माण करने और पंजेरा पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि लुहरी से नोर सड़क को मुख्य जिला सड़क के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए आनी और निरमंड क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय निरमंड के भवन के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुफराधार में हेलीपेड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आनी में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की।
4- दो दिन मे प्रदेश मे रौपे जायेंगे 11 लाख पौधे- मुख्यमंत्री
कूल्लू के निरमंड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण हिमाचल में वनों का विशेष महत्व है। वह न केवल हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण
योगदान देते हैं बल्कि राज्य की ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के विभिन्न भागों में 14 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 1.40 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिकाओं के सशक्तिकरण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम शुरू किया गया है।जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमालय राष्ट्र को शुद्ध वायु प्रदान करता है और यह सभी का दायित्व है कि हम वनों का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि वनों के संरक्षण में स्वयं सहायता समूह, महिला मण्डल और गैर सरकारी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि 20 और 21 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले अभियान के दौरान प्रदेश के विभिन्न वन मण्डलों में 246 स्थानों पर लगभग 11 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन विभाग नगर परिषदों और पंचायतों के वार्ड सदस्यों को अपने संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों की सहायता से पौध रोपण के लिए 51-51 पौधे प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रेडक्राॅस द्वारा एक लाख अतिरिक्त पौधे भी रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान क्षेत्र में 3500 हेक्टेयर भूमि को लेंटाना मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पिछले लोकसभा निर्वाचन के दौरान भाजपा उम्मीदवार को 27 हजार मतों से बढ़त प्रदान करने के लिए आनी क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के प्रबन्धन में असाधारण रुप से सराहनीय कार्य किया है और इस दिशा में उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए भी प्रदेश सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य ने वैक्सीन का शून्य क्षय (वेस्टेज) सुनिश्चित किया है और राज्य के जनजातीय जिलों में शत प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक प्रदान की जा चुकी है।
जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमकेयर, सहारा योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आदि याजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने राज्य के छः बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह को हाल ही खोया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों से सम्बन्ध होने के बावजूद हम दोनों में एक-दूसरे के प्रति परस्पर आदर था। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की मृत्यु किसी एक राजनीतिक दल के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए क्षति है।
5- हर घर पाठशाला से विद्यार्थियों को मिला लाभ- गोविन्द
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौरान हर घर पाठशाला आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ताकि इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को लाभ हुआ। उन्होंने 72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन भगवान परशुराम की भूमि में करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रदेश में आॅक्सीजन, दवाइयां, मास्क और वैक्सीन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करके कोरोना महामारी की परीक्षा की घड़ी में प्रदेश का सफल नेतृत्व करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
6- वन संरक्षण को प्राथमिकता दे रही सरकार- पठानिया
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार वन संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है और भू-जल स्तर बढ़ाने को महत्व दे रही है ताकि स्थानीय लोगों की पेयजल और सिंचाई संबंधी आवश्यकता को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन विभाग ने 14000 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगभग 1.40 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा
कि 20 और 21 जुलाई, 2021 को दो दिवसीय विशेष पौधरोपण अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत समाज के विभिन्न वर्गों, स्थानीय लोगों और संस्थाओं द्वारा 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर विधायक आनी किशोरी लाल ने मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगें प्रस्तुत की। उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आनी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 11 नई पंचायतें बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, जिससे जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा मिलेगा। प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन डाॅ. सविता ने कहा कि विभाग का लक्ष्य इन पौधरोपण कार्यक्रमों के माध्यम से 2030 तक राज्य के हरित आवरण को 30 प्रतिशत तक बढ़ाना है जो वर्तमान में 27.72 प्रतिशत है।
7- सड़क हुई बंद तो पीठ पर उठा ली बाईक।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बरसात ने एक शख्स को बाहुबली बना दिया। भूस्खलन ने जब राह रोकी तो युवक ने अपनी बाइक को पीठ पर उठाकर सड़क पार की। जानकारी के अनुसार भूस्खलन से नकरोड के पास चंबा-तीसा सड़क बंद हो गई थी। इस दौरान चुराह के जसौरगढ़ के युवक ने जान की परवाह किए बिना बाइक को पीठ पर उठाकर सड़क पार की। इसकी मौके पर एक व्यक्ति ने वीडियो बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
8- बारिश से फिर तबाही, 300 से अधिक सडकें बंद।
हिमाचल प्रदेश मे तबाही की बारिश रूकने का नाम नही ले रही है। प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को भी कई भागों में बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार शाम तक प्रदेश में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे समेत 360 सड़के बंद रहीं। रविवार रात से जारी बारिश के कारण जिला कांगड़ा के
नूरपुर की ग्राम पंचायत कोपड़ा में एक व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। मूसलाधार बारिश से तीसा में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। भटियात में एक मकान और दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे तक प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से नदी-नालों के समीप न जाने की अपील की गई है। चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के संपर्क मार्ग भरमौर-हड़सर-कुगति मार्ग पर स्थित प्रंघाला नाले का मंगलवार को जलस्तर बढ़ गया। इससे ग्रामीणों सहित मणिमहेश की ओर कूच कर रहे करीब आधा दर्जन लोग फंस गए हैं। जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच सहित 56 मार्गों पर यातायात ठप रहा। उधर, मंडी जिले में पधर-बल्ह वाया डायना पार्क मार्ग बाधित रहने से दूल्हा-दुल्हन और बराती फंसे गए। बरात झटिंगरी के मरखान से चौहारघाटी के रोपा गई थी। कुछ बरातियों ने वापस जाकर दूल्हे के ससुराल में रात गुजारी। शिमला में दिन भर बारिश का दौर जारी रहा। लोक निर्माण विभाग के धर्मशाला जोन (कांगड़ा-चंबा जिला) के तहत 68 सड़क मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। कुल्लू जिला में 10 संपर्क मार्गों के साथ 14 पेयजल व सिंचाई योजनाएं प्रभावित हैं।कांगड़ा जिले में बारिश से एक सप्ताह में 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। सिरमौर में 10 सड़कें बंद हैं और नाहन में पक्के मकान पर डंगा गिर गया। बारिश की बजह से प्रदेश मे तापमान मे भी गिरावट दर्ज की गई है।
9- राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-जुहा की बधाई।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों, विशेष तौर पर मुस्लिम भाई-बहनों को बुधवार को देश में मनाई जा रही ईद-उल-जुहा के शुभ अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संदेश में सभी मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशहाल एवं समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने सभी के लिए खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-जुहा सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है और यह त्यौहार समाज में शांति, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से राज्य की प्रगति, समृद्धि और शांति के लिए मिल-जुलकर कार्य करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा ईश्वर के प्रति त्याग और निष्ठा का त्यौहार है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार प्रेम और भाईचारे के बंधन को अधिक मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री ने त्यौहार मनाने के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासियों से कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और मास्क पहनना सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
10- MDM बजट मे कटौती पर सीटू लाल।
मिड डे मील के बजट में कटौती का सीटू ने विरोध किया है। हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने अखिल भारतीय आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। यूनियन ने जिलाधीशों और शिमला में संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को
ज्ञापन प्रेषित किए। यूनियन ने चेताया है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन होगा। शिमला में शिक्षा निदेशालय के बाहर सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अगुवाई में हुए राज्य स्तरीय प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर मिड डे मील योजना का निजीकरण करने का आरोप लगाया गया। विजेंद्र मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की मिड डे मील विरोधी नीतियों के चलते ही साल दर साल इस योजना के बजट में निरंतर कटौती हो रही है। इस वर्ष भी योजना के बजट में चौदह सौ करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2009 के बाद मिड डे मील कर्मियों के वेतन में एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं की है। उन्हें वर्तमान में केवल 2600 रुपये वेतन मिल रहा है। यह मात्र 85 रुपये दिहाड़ी है। बारह महीने के बजाए केवल दस महीने का वेतन दिया जा रहा है। छुट्टियां, ईपीएफ, मेडिकल आदि कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। वेतन भी तीन से छह महीने के अंतराल में मिलता है। यूनियन की प्रदेश महासचिव हिमी देवी ने सरकार से मांग की है कि मिड डे मील कर्मियों को न्यूनतम वेतन नौ हजार रुपये किया जाए।
11- कनाडा के काउंसल जनरल ने मुख्य सचिव से की भेंट।
कनाडा के काउंसल जनरल मीया येन ने मुख्य सचिव अनिल खाची से आज यहां भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने मीया येन को हिमाचली शाॅल व टोपी से सम्मानित किया और उन्हें स्वर्णिम हिमाचल काॅफी टेबल बुक भी भेंट की। काउंसल जनरल ने भी मुख्य सचिव को एक पुस्तक भेंट की।
12- भारतीय नारी में हैं सृजन और संरक्षण की अपार शक्ति- शान्तक्का
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आभासी पटल पर 'नारी: भारतीय दृष्टि और भविष्य' विषय पर आयोजित पुस्तक विमोचन के अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शान्तक्का ने कहा कि समाज में राष्ट्रीय भाव जागृति एवं सक्रियता हेतु महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। नारी में सृजन शक्ति है और उस सृजन से वह परिवार समाज व देश का निर्माण करने में सक्षम है। सृजनात्मकता के साथ संरक्षण का अनूठा गुण
उसमें विद्यमान है। मातृत्व भाव होने के कारण वह संस्कार एकात्मता के साथ बच्चों में संप्रेषित करती है। इसीलिए भारतीय परिवारों में मां की बहुत महत्ता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और मां अमृतामयी के अनेक उदाहरणों से नारी की महत्ता को सभी के समक्ष रखा और कहा कि मां में सहजता का गुण है और दुर्गा रूप धारण कर दुराचार व दुरवृत्तियों का विनाश कर अधर्म व अन्याय के विरुद्ध खड़ा होने का रास्ता दिखाती है। इस तरह की संदर्भ पुस्तकों को पाठ्यक्रम में जोड़कर नारी विमर्श को समाज के सामने लाना चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं चाहे वह खेल, अनुसंधान, रक्षा कोई भी हो। नारी स्वयं में शक्ति है, केवल उसे प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। भारत में नारियों द्वारा किए गए अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहना एवं विचारों को आगे आने वाली पीढ़ियों में समावेशित करना प्रमुख कर्तव्य है। नारी की इच्छा शक्ति, संकल्प शक्ति और यथाशक्ति समाज व राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती है और सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनती है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जे.पी. सिंघल ने कहा कि नारी की महिमा विलक्षण है। नारी का मातृत्व स्वरूप ही है जो अध्यापक से हजार गुना महत्व रखता है। हमारे भारतीय दर्शन और संस्कृति में नारी की अपार महिमा है।
13- मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 2057 इकाइयां स्थापितः बिक्रम सिंह
हिमाचल प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्योगपतियों एवं उद्यमियों को प्रदेश सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे लोगों को प्रदेश के विकास में भागीदार बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां उद्योग विभाग
की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान देते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उद्योग क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश ईज़ आॅफ डुइंग बिजनेस के क्षेत्र में देश में 7वें स्थान पर है। ईज आॅफ डुइंग बिजनेस के लिए रेडियो, प्रिंट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लैंड बैंक बनाया गया है, जिसके तहत 17,765 बीघा भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा लगभग 5000 बीघा भूमि वन स्वीकृतियां प्राप्त करने के पश्चात् उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के तहत दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए अब तक 7367 करोड़ रुपये के निवेश के 138 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए हैं। प्रदेश में सिंगल विंडो क्लियरिंग एजेंसी द्वारा 1236 करोड़ रुपये के निवेश की 80 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं, जिससे 3814 लोगों को रोजगार मिला। बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्रदेश में 358 करोड़ रुपये के निवेश की 2057 इकाइयां स्थापित की गईं। योजना के तहत 131.11 करोड़ रुपये का उपदान प्रदान किया गया है तथा 6305 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना के अंतर्गत 8 स्टार्ट अप को दो करोड़ रुपये की सीड फंडिंग के लिए स्वीकृति प्रदान की है। योजना के तहत 32 स्टार्ट अप को इन्क्यूबेशन सेंटर से स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत प्रत्येक स्टार्ट अप को 25 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला ऊना में लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश से मैगा फूड पार्क बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री फाॅर्मलाइजेशन आॅफ माइक्रोफूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजिज योजना को प्रदेश में भी कार्यान्वित किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश में पांच वर्षों में 54.57 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर भी बल दिया जाएगा।
14- मौसम अपडेट- चार जिलों मे बाढ़ की चेतावनी।
हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून के बादल बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और इनके साथ लगते क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। इन क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार को प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट है। पूरे प्रदेश में 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। नदी नालों से दूर रहें और बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें।
स्थानीय (सिरमौर)
1- प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के तहत व्यय किए 840 करोड़ रुपये- ऊर्जा मंत्री
हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुख राम चैधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 80 से 70 वर्ष आयु सीमा करके बुजुर्गो को पेंशन सुविधा दी है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जा रहे है। प्रदेश में लगभग 4.50 लाख बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी जा रही है जिस पर सरकार द्वारा हर वर्ष 840 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बिना किसी शर्त के पेंशन सुविधा
शुरू की है। ऊर्जा मंत्री आज ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में 4 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और पीने के पानी की सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के बाद सिंचाई के 3 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिन्हें नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। यह तीनों ट्यूबेल सिंचाई के लिए इस्तेमाल होंगे जिसके लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी का एक ट्यूबेल लगाया जाएगा जिसका शिलान्यास 60 दिनों के अंतर्गत करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने डोबरी सालवाला पंचायत में दो घर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक बीपीएल परिवार की लड़की को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 31000 रुपए और अपनी ओर से 11000 रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने स्थानीय महिला मंडलों को 21000 हजार रुपए देने की घोषणा की और महिला मंडल भवन में लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मंत्री ने सभी पंचायतों के पंचायत घरों में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के कैलेन्डर बनवाकर लगाने के आदेश दिए ताकि आमजन इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने के प्रयास किए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और इसकी तीसरी लहर के आने की भी सम्भावना जताई जा रही है इसलिए कोरोना उपयुक्त व्यव्हार का पालन सुनिश्चित करें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं तभी इस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला वासियों से आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की भी अपील की। इसके पश्चात ने ग्राम पंचायत मानपुर देवरा में जन समस्याएं सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री बिडीओ गौरव धीमान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
2- उपायुक्त ने कोरोना वैक्सीन सम्बंधी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय से कोरोना वैक्सीन सम्बंधी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत प्रचार वाहन पांच दिन जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करेगा और उनकी शंकाओं और मिथयों को दूर करने की कोशिश करेगा। इस दौरान जिला में 2 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाए जाएंगे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी। यह वाहन आज नाहन में उपायुक्त कार्यालय से रवाना होकर बस स्टैंड, गोबिंदगढ़ मोहल्ला, मोगीनन्द, काला अम्ब, त्रिलोकपुर से होते हुए सुकेती, बिक्रमबाग और खजुरना पुल से होते हुए वापस नाहन पहुंचेगा। इसी प्रकार, 21 जुलाई को यह प्रचार वाहन नाहन से शम्भूवाला, कोलर, धौलाकुआं, माजरा, मिश्रवाला, पांवटा साहिब, रामपुरघाट, तारूवाला, बद्रीपुर, टोका नगला, पडदूनी, रामपुर भारापुर, धौलाकुआं से होते हुए वापस नाहन पहुंचेगा। उपायुक्त ने बताया कि 22 जुलाई को यह वाहन नाहन से जमटा, ददाहू, बिरला, पंजाहल, जमटा होते हुए वापस नाहन आएगा। इसी प्रकार, 23 जुलाई को प्रचार वाहन नाहन से बनेठी, निहोग, सराहां, बागथन, बनेठी से वापस नाहन पहुंचेगा। पांचवे दिन यानी 24 जुलाई को यह वाहन नाहन से जरजा, सुरला, कोलांवालाभूड़, पालियों, बर्मा पापडी, अंधेरी, खैरी, मोगीनन्द से होते हुए वापस नाहन आएगा। उपायुक्त ने कहा कि जितना जरूरी वैक्सीन लगवाना है उतना ही जरुरी कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है तभी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।
3- उपायुक्त कल नाहन के विला राउंड से करेंगे जिला स्तरीय पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने वन महोत्सव के उपलक्ष में कल यानि 21 जुलाई को आयोजित होने वाले पौधरोपण महाअभियान के तहत जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों को व्यापक पौधरोपण सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपमंडल अधिकारियों से पौधरोपण महाअभियान को लेकर गई तैयारियों का
जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शिमला से 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे करेंगे तथा उसी समय नाहन के विला राउंड से जिला स्तरीय पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। इस महाअभियान के तहत जिला के सभी उपमण्डलों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे और यह महाअभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि इस पौधरोपण अभियान में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी जिसके तहत हर एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपित करेगा और आजीवन उसकी देखभाल भी करेगा। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान के माध्यम से हम अपने वातावरण को शुद्ध कर सकेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी साफ वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को पौधरोपण अभियान में पुलिस विभाग के कर्मचारियों, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी/एनएसएस, महिला मंडल, युवक मंडल, सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को पौधरोपण महाअभियान के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता और तहसीलदार नाहन माया राम शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित थे।
4- वन मंत्री राकेश पठानिया का सिरमौर दौरा स्थगित।
प्रदेश सरकार में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का 22 जुलाई और 23 जुलाई, 2021 का नाहन और पांवटा साहिब प्रवास कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
5- पांवटा साहिब को 7 वर्ष बाद मिले सहायक लोक संपर्क अधिकारी, प्रवेश कुमार ने संभाला कार्यभार।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रवेश कुमार ने सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। इस विभाग में प्रवेश कुमार ने
अप्रैल, 1995 से लेकर अब तक विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। 19 जुलाई, 2021 को पदोन्नती के उपरान्त उन्होंने पांवटा साहिब में बतौर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के पद का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पंहुचाना है। इसके अतिरिक्त, मीडिया और जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। पांवटा साहिब में वर्ष, 2014 मे तत्कालीन एपीआरओ राजेश कुमार जसवाल के तबादले के बाद यह पद खाली पडा हुआ था।
6- पांवटा के कन्या पाठशाला मे मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम।
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के एनएसएस यूनिट द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य
रूप से पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने शिरकत की। वर्तमान प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु किमोठी ने बताया कि वन महोत्सव के तहत स्वयंसेवी फलदार वृक्ष औषधीय पौधे नीम, तुलसी और गिलोय आदि का रोपण कर रहे हैं। कार्यक्रम में लगभग 70 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। डॉक्टर दीर्घायु ने बताया की स्वयंसेवी जो वृक्ष लगाएंगे उनको बचाने का भी पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा वृक्षों के चारों तरफ ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। कुछ पौधे गमलों में भी लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश दुआ, जीवन जोशी, अधीक्षक कामराज चौहान, जेपी तोमर, सुमति शर्मा, अर्चना उपरेती, प्रतिभा पांडे और संजय आदि मौजूद रहे।
7- सतौन पंचायत में वन विभाग ने रौपे एक हजार पौधे।
वन पौधारोपण अभियान के तहत वन विभाग ने सतौन क्षेत्र मे एक हजार पौधे रौपे। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल तथा व्यापार मंडल के सदस्य ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यह अभियान तीन दिन तक चलाया जायेगा। जिसमें तीन हजार के करीब पौधे रौपे जायेंगे। दरअसल, वन विभाग ने प्रदेश स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया हुआ है। जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग से लाखों पौधे लगाये जायेंगे। इसी अभियान के तहत वन विभाग ने मंगलवार को सतौन पंचायत में गिरि नदी के किनारे पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें सतौन पंचायत के प्रतिनिधि, महिला मंडल, व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आंवला, भेड़ा, कचनार व बिऊल आदि के करीब एक हजार पौधे रोपे गए। वन विभाग सतौन के वन खण्ड अधिकारी मोहन चौहान ने बताया कि सतौन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसमें करीब एक हजार पौधे रोपे गए। यह अभियान तीन दिन तक चलेगा। जिसमें करीब तीन हजार पौधे लगाये जायेंगे। इस मौके पर वन खण्ड अधिकारी-मोहन चौहान, सतौन पंचायत प्रधान ममता देवी, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान गुलाब सिंह वन रक्षक सुनील चौहान, हुक्मी राम शर्मा, कपिल शर्मा, बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान, पूर्व उपप्रधान रामेश्वर शर्मा, महिला मंडल प्रधान सुनीता चौहान, रेणु नेगी, रणजीत चौहान, प्रेम चौहान, नरेश तोमर,कर्मवीर चौहान, व्यपार मंडल के प्रधान सतीश शर्मा, शमशेर गुप्ता, मामराज शर्मा,सुरेश चौहान, जानकी देवी, प्रोमिला नागरथ,मनोज कुमार, सुरेंद्र आदि मौजूद मौजूद रहे।
क्राईम/एक्सीडेंट
1- फंदे पर झूलने से पहले किया फेसबुक लाईव, युवक की मौत।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले मे एक युवक ने फेसबुक लाइव कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला लंबागांव का है। इस दौरान फेसबुक लाइव पर फंदा लगाता देख परिवार वालों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है। जिससे सभी के होश फाख्ता है। जानकारी के मुताबिक जब 19 वर्षिय युवक ने लंबागांव में अपने घर पर आत्महत्या की, उस समय घर पर कोई नहीं था। युवक की एक बहन और मां है, जो बद्दी में रहती हैं। युवक की मां बद्दी में नौकरी करती है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवक भी पहले अपनी मां के साथ बद्दी में रहता था, लेकिन कुछ माह से वह बद्दी से घर आ गया था। पुलिस के मुताबिक़ जब युवक फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर रहा था तो उसे उसकी मौसी के लड़के ने देख लिया और मैसेज करके उसे ऐसा न करने को कहा। मौसी के लड़के ने इसकी सूचना लंबागांव से थोड़ी दूर रह रही अपनी दूसरी मौसी को दी। मौसी ने इसकी सूचना मृतक के चाचा-ताया को दी। जब मृतक के चाचा-ताया युवक को कमरे मे देखने पहुंचे तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। जब उन्होंने युवक के कमरे के बाहर से देखा तो युवक पंखे से लटका हुआ था। बाद में कमरे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला और युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। युवक ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसका पता नहीं चला है। उधर, थाना प्रभारी केसर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
2- बिजली के खंबे से करंट लगने से गाय की मौत, गांव मे दहशत।
पांवटा साहिब उपमंडल के भजौन पंचायत के गाभर गांव में बिजली के खम्बे में करंट आने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही कंरट पूरे गांव में फैलने से ग्रामीण दहशत में है। सूचना मिलते ही विद्युत बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जूट गई है। भजौन पंचायत के प्रधान गुलाब सिंह
चौधरी, दलीप पुण्डीर, राजेंद्र पुण्डीर,इंद्र सिंह,रतन सिंह आदि ने बताया की गांव में बिधुत बोर्ड ने बिजली की नई लाईन जोड़ी है लेकिन उहकी तारें सही तरके से नहीं जोड़ी गई। जिस कारण ग्रामीणों के घर की सर्विस तार शॉर्ट सर्किट हो गई है। जिस कारण पूरे गांव में करंट फैल गया है तथा सुरेश कुमार के एक मवेशी करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की गांव में कई बार करंट फैल चुका है जिससे ग्रामीणों को खतरा रहता है। उन्होंने बताया की इस बारें में कई बार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उधर विदयु बोर्ड पांवटा साहिब मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि इस बारें में सूचना मिली है। जिसके बाद तुरंत संबंधित कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा गया है।
3- बारिश मे बहुत ज़रूरी हो तो ही निकलें घर से बाहर- एसपी
जिला सिरमौर में हो रही बरसात के चलते हुए आने वाले कुछ दिनों में भारी बर्षा होने की सम्भावना है । तथा जिसके चलते जिला सिरमौर मे विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में लहासे गिरने, सड़क टूटने/बह जाने और नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति अचानक उत्पन्न हो सकती है। जिस कारण इस समय सफर करना जोखिम भरा एवं घातक हो सकता है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने
सिरमौर वासियों और पर्यटकों से अपील की है कि ऐसे मौसम में केवल अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और सफर करे, अन्यथा अपने घर पर ही रहे। यदि सफर करना अत्यन्त आवश्यक हो तो अपने वाहन को बेहद सावधानी से चलाएं। सिरमौर जिला के पहाड़ी क्षेत्रो में धुन्ध होने के कारण Visibility कम हो जाती है जिस कारण दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक होती है, ऐसे में अपने वाहन को नियन्त्रित गति में ही चलाएं और Fog Lights का प्रयोग करें। साथ ही साथ ऐसे क्षेत्रों में न जाए, जहां पर अक्सर लहासे गिरने/ भूमि कटाव/ पत्थर गिरने, बाढ़ एवं बादल फटने जैसे घटनाऐं अक्सर होती रहती है। मैदानी क्षेत्रो से आने वाले पर्यटक अक्सर पहाड़ी क्षेत्रो में बरसात में होने वाली उक्त घटनाओं से अपरिचित होते है और कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है। जिला सिरमौर में अधिकत्तर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाऐं होती है और अधिकत्तर दुर्घटनाओं में लोगों के अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है या कई बार गम्भीर चोटों का शिकार हो जाते है। इसलिए सभी सिरमौर वासी एवं पर्यटक उपरोक्त सुझावों पर विशेष ध्यान दें और स्वंय एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखने में जिला सिरमौर पुलिस का सहयोग करें।
4- पांवटा साहिब मे 65 लीटर कच्ची शराब बरामद।
पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान जामनीवाला-तारुवाला चौक पर मौजूद थी तो समय करीब 9:30 बजे रात जामनीवाला की ओर से एक स्कूटी तारूवाल-जामनीवाला चौक पर आई, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। स्कूटी सिल्वर रंग बिना नम्बर के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम पवन कुमार उर्फ रिंकू व दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार दोनों निवासीगण गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब बताया। उक्त दोनों ने स्कूटी पर दो बैग/थैले रखे हुए थे और थैलों के बारे में पूछताछ पर कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस ने उक्त दोनों बैग/थैलों की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान दोनों थैलों में दो/दो प्लास्टिक टयूब रबड़ कच्ची शराब से भरी हुई पाई गई। जिनके अन्दर 65 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
5- राजगढ मे 11 जुआरियों से पकड़े 28220 रुपये।
पुलिस थाना राजगढ की पुलिस टीम गश्त के दौरान चुरवाधार में मौजूद थी तो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि रोहित ठाकुर पुत्र प्रकाश चंद निवासी दीदग ने अपने ढ़ाबा में जुआघर चलाया हुआ है तथा उसके ढाबा के अन्दर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के ढाबा पर दबिश दी और 11 व्यक्तियों के पैसो पर दांव लगाकर ताश के पत्ते (जुआ) खेलते हुए दबोचा। जिनके पास के ताश के पत्ते और 28220 रूपऐ बरामद हुए। जिस पर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में सार्वजनिक जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
6- पिकअप-मोटरसाइकिल की टक्कर मे एक घायल।
पूर्णचन्द पुत्र जालम सिह निवासी गांव ऊंगर काण्डो, डाकघर जरग, तहसील संगड़ाह ने पुलिस थाना संगड़ाह में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19/7/21 को समय करीब 9 बजे रात सुमेर चन्द S/O भोला राम निवासी लोहरा टिक्करी अपनी मोटर साईकिल बुलेट नम्बरी HP71-7078 पर ददाहू की ओर गया और उसके कुछ देर उपरान्त यह भी अपने मोटर साईकिल पर अपने घर की ओर निकला तो खड़कोली फैक्ट्री से करीब 250 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे सुमेर चन्द घायल अवस्था पड़ा था तथा उसकी दाहिनी टांग बुरी तरह घायल थी और उसका मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त एवं स्टार्ट हालत में मौका पर पड़ा था। सुमेर चन्द ने पूछताछ पर इसे बताया कि कुछ देर पहले एक पिकअप तेज रफतारी में इसके मोटर साईकिल को टक्कर मार कर संगड़ाह की तरफ चली गई। यह पिकअप का नम्बर नहीं पढ़ सका। इसने सुमेर चन्द को ईलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया। जिस पर अज्ञात पिकअप चालक के विरूद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-