इस स्कूल मे मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम- ddnewsportal.com

इस स्कूल मे मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम- ddnewsportal.com

इस स्कूल मे मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम 

एनएसएस स्वयंसेवियों ने रौपे नीम, तुलसी और गिलोय के पौधे, पौधों के चारों और लगेंगे ट्री गार्ड भी।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के एनएसएस यूनिट द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने शिरकत की। वर्तमान प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु किमोठी ने बताया कि वन महोत्सव के तहत स्वयंसेवी फलदार वृक्ष औषधीय पौधे नीम, तुलसी और गिलोय आदि का रोपण कर रहे हैं। कार्यक्रम में लगभग 70 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। डॉक्टर दीर्घायु

ने बताया की स्वयंसेवी जो वृक्ष लगाएंगे उनको बचाने का भी पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा वृक्षों के चारों तरफ ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। कुछ पौधे गमलों में भी लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश दुआ, जीवन जोशी, अधीक्षक कामराज चौहान, जेपी तोमर, सुमति शर्मा, अर्चना उपरेती, प्रतिभा पांडे और संजय आदि मौजूद रहे।