Paonta Sahib: कौशल विकास से बढ़ेगी युवाओं की रोजगार क्षमता, चैंबर ऑफ कॉमर्स में कार्यशाला... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: कौशल विकास से बढ़ेगी युवाओं की रोजगार क्षमता, चैंबर ऑफ कॉमर्स में कार्यशाला...
पाँवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में पांवटा इकाई की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें एसडीएम पांँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय का गठन किया गया है। उन्होंने कहा
कि हमारे युवाओं का विकास कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से ही होगा ताकि वे न केवल अपने व्यक्तिगत विकास में बल्कि देश व प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में भी योगदान कर सकें। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुमित शर्मा और रूपेंद्र सिंह ने कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि कौशल विकास आज की जरूरत है। हर युवा स्किल्ड हो यो उसे कहीं भी रोजगार मिल सकता है। इसलिए कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने पर बल दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर सुशील गर्ग, संजय अग्रवाल, अरुण शर्मा, राजेंद्र नेगी, केहर सिंह चौहान, सुमित शर्मा, अरुण शर्मा और सुशील गर्ग आदि भी मौजूद रहे।