Shillai: शिलाई कॉलेज में बताया राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई कॉलेज में बताया राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई कॉलेज में बताया राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व, खास सेमिनार में एसडीएम सिंघा रहे चीफ गेस्ट

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कॅरिअर कॉउंसलिंग एव्ं प्लेसमेंट सेल राजकीय महाविद्यालय शिलाई के साथ विश्व युवक केन्द्र नई दिल्ली तथा वेद माता गायत्री जन कल्याण समिति के द्वारा आयोजित इस सेमिनार का विषय राष्ट्र निर्माण में युवा का महत्व' रहा। इसके मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सिंघा (SDM Shillai) रहे। संगोष्ठी का आरम्भ मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ठ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस संगोष्ठी का विषय युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान के बारे में अवगत करवाना

और अपनी भूमिका सुनिश्चित कराना आदि था। वेद माता गायत्री जन कल्याण समिति पर पुनीत झामटा ने अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किए। मंजूनाथ करेमुंगे ने “ विश्व युवक केन्द्र ” के विषय में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। सुनील ठाकुर ने ‘एकल अभियान ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के बारे में अपने विचार सांझा किए। सुरेश कुमार सिंघा (SDM Shillai) ने अपने वक्तव्य से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ कौशल विकास के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्रो. कमलेश शर्मा ( समनव्यक कॅरिअर कॉउंसलिंग एव्ं प्लेसमेंट सेल) ने मंच संचालन करके, मुख्य अतिथि एव्ं अन्य  अतिथिगणों का स्वागत कर विद्यार्थियों से राष्ट्र के अमृतकाल समय में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। संगोष्ठी की अन्तिम प्रस्तुति राजकीय महाविद्यालय शिलाई के छात्रों द्वारा पहाड़ी नाटी रही। अंत में संगोष्ठी में उपस्थित लगभग 350 सभी छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी प्रमाण पत्र आवंटित किए गए।